After PSL, Mohammad Aamir will also play IPL, will be a part of this team which never became champion

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir): पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) अभी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में मुल्तान सुल्तान टीम की तरफ से खेल रहे हैं। पाकिस्तान टीम के लिए मोहम्मद आमिर ने साल 2020 में आखिरी बार कोई मुकाबला खेला था। उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान टीम की तरफ से खेलने को मना कर दिया।

जबकि बात करें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की तो इसकी शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है और फाइनल मुकाबला 26 मई को खेल जा सकता है। बता दें कि, आईपीएल पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद आमिर अब बहुत जल्द आईपीएल में खेलते हुए दिख सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL में खेलते हुए नजर आ सकते हैं Mohammad Amir

PSL के बाद अब IPL भी खेलेंगे मोहम्मद आमिर, कभी चैंपियन ना बनने वाली इस टीम का बनेंगे हिस्सा 1

पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर अब इंग्लैंड की नागरिकता ले चुकें हैं और वह साल 2025 तक इंग्लैंड के नागरिक बन जाएंगे। जिसके चलते मोहम्मद आमिर आईपीएल 2025 के लिए अपना नाम ऑक्शन में दे सकते हैं। क्योंकि, पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है।

लेकिन इंग्लैंड के नागरिक बनने के बाद मोहम्मद आमीर आईपीएल में खेल सकते हैं। इससे पहले पाकिस्तान के लिए खेलने वाले अजहर महमूद ने इंग्लैंड की नागरिकता लेकर आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेले थे।

इस टीम के लिए खेल सकते हैं Mohammad Amir

बता दें कि, आईपीएल 2025 में मोहम्मद आमिर को अबतक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई पंजाब किंग्स टीम उन्हें ऑक्शन में खरीद सकती है। क्योंकि, अभी हाल ही में मोहम्मद आमिर और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा के साथ फोटो वायरल हुई थी। इसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, पंजाब किंग्स की तरफ से मोहम्मद आमिर खेल सकते हैं। मोहम्मद आमिर एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्हें आईपीएल में अच्छी रकम मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद आमिर का क्रिकेट करियर

बात करें अगर, मोहम्मद आमिर के इंटरनेशनल क्रिकेट की तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 119 विकेट हासिल किए हैं। जबकि आमिर ने 61 वनडे मैचों में 29 की औसत से 81 विकेट झटके हैं। वहीं, मोहम्मद आमिर 50 टी20 मैचों में 59 विकेट हासिल किए हैं। मोहम्मद आमिर का इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2009 में किए थे।

IPL 2024 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड

शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा , शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव।

Also Read: IND vs ENG, STATS: मैच के दूसरे दिन बने कुल 12 रिकॉर्ड्स, 500 विकेट हासिल कर रविचंद्रन अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी