After the second test, Shubman Gill will bid farewell to Team India as well as Gujarat Titans, now this veteran will become the captain.

Shubman Gill: हैदराबाद टेस्ट (Hyderabad Test) में करारी हार मिलने के बाद टीम इंडिया (Team India) से कई खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम से कई खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया जाएगा अगर दूसरे टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन रहता है। इस लिस्ट में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर केएस भरत और मोहम्मद सिराज भी शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है।

खासकर शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की निगाहें रहेगी। शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं, लेकिन किसी भी फॉर्मेंट में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। खासकर टेस्ट मैच में गिल का प्रदर्शन और भी निराशाजनक रहा। गिल के प्रदर्शन पर आईपीएल की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की भी होगी, ऐसे में गिल का प्रदर्शन खराब रहता है तो गिल को लेकर GT मैनेजमेंट बड़ा फैसला ले सकती है।

Advertisment
Advertisment

गिल से छीन सकती है कप्तानी

दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया सहित गुजरात टाइटंस से भी होगी शुभमन गिल की विदाई, अब ये दिग्गज बनेगा कप्तान 1

इस साल GT ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का कप्तान बनाया है, लेकिन खराब फॉर्म में जूझ रहे गिल से कप्तानी छीन सकती है। क्योंकि गिल गुजरात टाइटंस के प्रमुख बल्लेबाज में से एक हैं। अभी गिल का फॉर्म खराब चल रहा है, ऐसे में गिल का दबाव खत्म करने के लिए कप्तानी केन विलियनसम को दिया सकता है ताकि गिल फ्री होकर बल्लेबाजी कर सकें।

WTC फाइनल से ही गिल का बल्ला खामोश

शुभमन गिल(Shubman Gill)  का बल्ला WTC फाइनल से ही खामोश चल रहा है। फाइनल से अबतक गिल 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उऩका सर्वाधिक स्कोर 47 का रहा है। छह मैचों की बारह पारियों में शुभमन गिल 189 रन ही बना पाए हैं। गिल हैदराबाद टेस्ट के अलावा WTC फाइनल, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जब से पुजारकी जगह पर गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना शुरू किए हैं तब से गिल का बल्ला खामोश हो गया है।

2 फरवरी से दूसरा टेस्ट

आपको बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दो फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। भारत पहला मैच हारकर सीरीज में इंग्लैंड से 0-1 से पीछे है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंः घरेलू क्रिकेट के 8 नए बच्चों का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए खूंखार टीम इंडिया का ऐलान, गायकवाड़ कप्तान