Agarkar's choice for T20 World Cup is Pant, Dravid's yes for Sanju, but Rohit is in favor of this wicketkeeper

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरु होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी टीम तैयार कर ली है। लेकिन भारतीय टीम में अभी तक विकेटकीपर कौन होगा यह ही नहीं तय हो सका है।

कुछ का कहना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चुना जाए वहीं कुछ कह रहे हैं कि संजू सैमसन (Sanju Samson) बेहतर विकल्प हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किस विकेटकीपर बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) में मौका देना चाहते हैं।

Advertisment
Advertisment

विकेटकीपर को लेकर चल रहा है विवाद!

Agarkar's choice for T20 World Cup is Pant, Dravid's yes for Sanju, but Rohit is in favor of this wicketkeeper

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होने वाला है और इसमें कुल 20 टीमें खेलते दिखाई देने वाली हैं। उनमें से ज्यादतर टीमों ने लगभग-लगभग अपनी टीम तय कर ली है। लेकिन टीम इंडिया में अभी भी विकेटकीपर किसको बनाया जाए यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का कहना है कि ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए। जबकि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) संजू सैमसन को मौका देना चाह रहे हैं। इसके अलावा रोहित को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह भी पंत को खिलाना चाहते हैं।

ऋषभ पंत को मिलना चाहिए मौका!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को पहली जगह मिलनी चाहिए। चूंकि इस समय वह फॉर्म में भी हैं और साथ ही वह एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जोकि लोअर ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकता है। जबकि संजू हमेशा टॉप ऑर्डर में ही खेलते दिखाई देते हैं। इसके अलावा क्रिकबज की रिपोर्ट में भी ऋषभ पंत को मौका मिलने की बात कही जा रही है। ऐसे में पंत को मौका दिया जाना लगभग तय है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में संजू सैमसन और ऋषभ पंत का प्रदर्शन

इस सीजन ऋषभ पंत ने अब तक 5 मैचों में 154.54 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। जबकि संजू सैमसन ने 5 मैचों में 157.69 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक शतक जड़ा है। कुल मिलाकर दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर किस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से जिसे रोहित ने बेइज्जत कर था निकाला, उसी ने IPL में मचाया कोहराम, पिता काटते 40-50 रूपये कमाने के लिए बाल