Ajit Agarkar made it clear that these 4 players will not be a part of Team India in T20 World Cup 2024

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब लगभग 5 महीनों का समय बचा हुआ है जिसके लिए अभी से सभी देशों की टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. भारतीय टीम भी अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है. भारत 11 जनवरी से वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के खिालफ आखिरी टी-20 सीरीज खेलने जा रहा है. वहीं सुत्रों ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले 4 खिलाड़ियों के बारे में खुलासा किया है. दरअसल, सुत्रों ने दावा किया है कि अजीत अगरकर भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों से नराज हो गए हैं और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान उन चारों खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं देंगे.

केएल राहुल

Ajit Agarkar made it clear that these 4 players will not be a part of Team India in T20 World Cup 2024

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में पहले नंबर पर केएल राहुल का नाम शामिल है. केएल राहुल ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी ख़राब प्रदर्शन किया था. इसके अलावा वो टी-20 क्रिकेट में काफी धीरे खेलते हैं इसी वजह से अजीत अगरकर उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका नहीं देना चाहते हैं. यही कारण है कि अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में उनको मौका नहीं दिया गया है.

ईशान किशन

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ईशान किशन का नाम शामिल है. ईशान किशन एक विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज हैं. हालांकि, मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर लेते हैं. लेकिन फिलहाल टीम इंडिया को ओपनर और मिडिल ऑर्डर दोनों में किसी भी छेड़छाड़ की जरूरत नहीं है. इसके अलावा हाल ही में ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद से अजीत अगरकर उनसे नराज हो गए हैं और इसी वजह से उन्हें भी टी-20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

युजवेंद्र चहल

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है. कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई की वजह से चहल को मौका नहीं मिल रहा है और टी-20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें शायद ही मौका मिले क्योंकि कुलदीप और रवि बिश्नोई ने अब तक अपने प्रदर्शन से निराश नहीं किया है और इसी वजह से अजीत अगरकर दूसरे गेंदबाज को मौका नहीं देना चाहते हैं.

रवींद्र जडेजा

इस लिस्ट में चौथे और आखिरी नंबर पर रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है. रवींद्र जडेजा काफी सीनियर खिलाड़ी हैं और अब वो प्रभावशीलता उनके पास नहीं रही है इसी वजह से अजीत अगरकर टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका देना चाहते हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में इसलिए जडेजा को मौका भी नहीं दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-सिर्फ बेंच पर बैठने के लिए हुआ हैं इन 4 खिलाड़ियों का अफगानिस्तान सीरीज में चयन, एक भी मौका नहीं देंगे कप्तान रोहित

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki