CSK

CSK : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी सीजन में आज (19 अप्रैल) को टूर्नामेंट का सातवां मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेगी.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मुक़ाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम स्क्वाड में शामिल दो विदेशी खिलाड़ी ने टीम का साथ छोड़ दिया है. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.

Advertisment
Advertisment

डेवोन कॉनवे और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान छोड़ रहे है CSK का साथ

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स के टीम स्क्वाड में शामिल न्यूजीलैंड के दिग्गज ओपनर डेवोन कॉनवे (Devon Conway) आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने से पहले ही अपनी हाथ में लगी चोट के चलते अब तक टीम के लिए किसी भी मुक़ाबले में भाग नहीं ले पाए. ऐसे में हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स आई है कि डेवोन कॉनवे ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया है.

दूसरी बांग्लादेश के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने सीजन में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 5 मुक़ाबले खेले है. इन 5 मुक़ाबलों में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने 10 विकेट झटके है लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को आईपीएल 2024 के सीजन में केवल 1 मई तक ही खेलने के लिए अनुमति दी है. जिसके चलते मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में 1 मई के बाद से खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.

रिचर्ड ग्लीसन को CSK ने किया टीम में शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने डेवोन कॉनवे के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम स्क्वाड में इंग्लैंड के 36 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज़ रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया है. ग्लीसन ने इंग्लैंड के लिए टी20 फॉर्मेट में साल 2022 में डेब्यू किया था. साल 2022 में डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) को इंग्लैंड के लिए 6 इंटरनेशनल टी20 मुक़ाबलों में खेलने का मौका मिला है. ऐसे में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान के बांग्लादेश लौट जाने के बाद रिचर्ड ग्लीसन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 के सीजन में खेलते हुए नज़र आएंगे.

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 सीजन के लिए CSK की अपडेटेड स्क्वाड

एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल और रिचर्ड ग्लीसन

यह भी पढ़े : गौतम गंभीर ने चुनी भारत की ऑल टाइम इलेवन, धोनी-कोहली सहित इन 11 खिलाड़ियों को दी जगह