Navjot Singh Sidhu IPL 2024 Prediction

Navjot Singh Sidhu: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इस समय धीरे-धीरे लीग चरण से प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है। सभी टीमें इस समय प्लेऑफ के लिए जोर लगा रही हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों की भविष्यवाणी कर दी है। नवजोत सिंह सिद्धू ने (Navjot Singh Sidhu) की प्रेडिक्शन लिस्ट को देखकर कई टीमों के फैंस को झटका लग सकता है, वहीं इन चार टीमों के फैंस के लिए खुशखबरी हो सकती है।

CSK, RR और इस दो टीम को लेकर की भविष्यवाणी

CSK
CSK

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आईपीएल के 17वें सीजन को लेकर भविष्यवाणी करते हुए बताया कि संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR), श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम शीर्ष चार टीमें होगी।

Advertisment
Advertisment

अंक तालिका में कहां हैं ये टीमें

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 9 मैचों 8 जीत के साथ 16 अंक है। अब तक पूरे टूर्नामेंट आरआर को सिर्फ एक हार मिली है। वहीं गौतम गंभीर के मेंटरशिप वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स 8 मैचों में पांच जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। केकेआर की टीम के कुल 10 अंक हैं। केकेआर को अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में केकेआर अपनी लय हासिल करना चाहेगी।

वहीं, करिश्माई पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के मार्गदर्शन में कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ की टीम सीएसके इस समय प्वाइंट्स टेबल में 9 मैचों में 5 जीत और चार हार के साथ तीसरे स्थान पर है। सीएसके की टीम नेट रन रेट के मामले में केकेआर से पीछे है। ऐसे में अंक बराबर होने के बावजूद सीएसके की टीम अंक तालिका में केकेआर से एक स्थान नीचे है।

चेज करते समय बिखर जाती है SRH की बल्लेबाजी

वहीं, इस सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुई कई बडे़ रिकॉर्ड्स ध्वस्त करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक चुकी है। एसआरएच ने 9 मैचों में 5 जीत और 4 मैच हारी है। एसआरएस की टीम ने अपने पिछले दो मुकाबले लगातार गंवाकर चौथे स्थान पर खिसक आई है। हैदराबाद के बल्लेबाजी की कलई चेज करते समय खुल गई है। चेज करते समय टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवाए हैं। ऐसे में एक और हार सनराइजर्स की टीम को मुश्किल में डाल सकती है और तालिका में निचले स्थान पर बैठी टीमों के लिए प्लेऑफ के लिए रास्ते खोल सकती है।

Also Read: अगर अगला मैच नहीं खेले ऋतुराज गायकवाड़, तो धोनी नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा CSK का कैप्टन

Advertisment
Advertisment