अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): क्रिकेट इतिहास के सर्वकालीन महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर अपने समय से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। सचिन ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियों को अपने नाम किया है और उनके रिकॉर्ड्स के करीब आज भी कोई बल्लेबाज नहीं पहुच पाया है।

सचिन की तरह ही उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। अर्जुन तेंदुलकर को आखिरी बार देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन की तरफ से खेलते हुए देखा गया है, देवधर ट्रॉफी के अंदर भी अर्जुन ने संतोषजनक प्रदर्शन किया था।

Advertisment
Advertisment

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के घरेलू प्रदर्शन को देखने के बाद बीसीसीआई मैनेजमेंट अब उनके ऊपर बड़ा फैसला ले सकती है और इस फैसले के बाद अर्जुन का करियर ग्राफ भी ऊंचाई की ओर जाने लगेगा। सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई मैनेजमेंट अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को जल्द ही टीम के अंदर जगह दे सकती है।

एशियन गेम्स में खेलते हुए नजर आ सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर

एशिया कप के ठीक बाद टीम इंडिया को एशियन गेम्स में भाग लेना है और इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने टीम का भी ऐलान कर दिया है। एशियन गेम्स में पुरुष टीमों के क्रिकेट मैच की शुरुआत 28 सितंबर से होगी और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा।

बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने इस टूर्नामेंट में टीम की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी है और टीम के अंदर भी अधिकतर युवा खिलाड़ियों को ही मौके दिए जा रहे हैं। ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं कि इस स्क्वाड के अंदर अर्जुन तेंदुलकर को भी शामिल किया जा सकता है।

शिवम दुबे की जगह स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर

बाएं हाथ के ऑलराउंडर शिवम दुबे को एशियन गेम्स की स्क्वाड में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया था लेकिन अब इन्हे एशियन गेम्स की स्क्वाड की निकाला जा सकता है। दरअसल बात यह है कि, शिवम दुबे को बीसीसीआई मैनेजमेंट के द्वारा वनडे विश्वकप में हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इनकी जगह पर मैनेजमेंट एशियन गेम्स की स्क्वाड में अर्जुन तेंदुलकर को शामिल कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

अर्जुन तेंदुलकर के आने के बाद कुछ ऐसा रहेगा एशियन गेम्स का स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह (उपकप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वाशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी और आवेश खान।

इसे भी पढ़ें – KKR ने जिसे पूरे सीजन बेंच पर बैठाया, उसी खिलाड़ी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में मचाया कोहराम, मात्र 11 गेंदों पर ठोक डाले 54 रन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...