Australia's 15-member squad for T20 World Cup announced! Starc is out, Smith and Jack Fraser McGurk get place.

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने हाल ही में हुए एकदिवसीय वर्ल्ड कप में बड़े ही आसानी से फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। अपने इसी जज्बे और फॉर्म को कायम रखते हुए ऑस्ट्रेलियन टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी भी अपने नाम कर सकती है, जिसके लिए वह टीम में कई बड़े बदलाव कर सकती है।

इस बदलाव के तहत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी टीम में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jack Fraser McGurk) को मौका दे सकती है। साथ ही मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप के बाद T20 World Cup जीतने की तैयारी में लगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

Australia's 15-member squad for T20 World Cup announced! Starc is out, Smith and Jack Fraser McGurk get place.

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम एक ऐसी टीम में जोकि कोई भी बड़ा मैच या टूर्नामेंट जीतने की काबिलियत रखती है। ऐसे में उसका अगला मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने का होगा, जिसका आयोजन 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड अपनी टीम का ऐलान 1 मई तक कर सकती है, जिसमें स्टीव स्मिथ और जैक फ्रेजर मैकगर्क को मौका दिया जा सकता है। वहीं मिचेल स्टार्क बाहर जा सकते हैं।

स्मिथ-मैकगर्क को मिल सकता है मौका

मालूम हो कि इन दिनों मिचेल मार्श चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं, जिस वजह से उनकी जगह स्टीव स्मिथ को मौका दिया जा सकता है। वहीं जैक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है उस हिसाब से उन्हें भी मौका मिल सकता है। इस आईपीएल सीजन अपना डेब्यू करते हुए मैकगर्क ने 3 मैचों में 222.22 की दमदार स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं।

लेकिन दूसरी ओर मिचेल स्टार्क बाहर जा सकते हैं, चूंकि इस समय आईपीएल 2024 में 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ 6 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनकी इकोनॉमी 11.48 की रही है। स्टार्क की जगह स्पेंसर जॉनसन खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, एलेक्स कैरी (WK), जोश इंगलिस (WK), ग्लेन मैक्सवेल, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, जोश हेज़लवुड, मार्कस स्टोइनिस और जेसन बेहरेनडोर्फ।

यह भी पढ़ें: ‘वो बुमराह से भी बड़ा बॉलर हैं….’ ऋतुराज गायकवाड़ का बेतुका बयान, इस 20 साल के गेंदबाज को बताया BUMRAH से बेहतर