Babar Azam shut critics mouth by giving a befitting reply

Babar Azam: पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) खेला जा रहा है। जिसमें पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) पेशावर जाल्मी टीम की तरफ से खेल रहे हैं और अबतक इस लीग में बाबर आजम का बल्ला जमकर बोला है।

लेकिन बाबर आजम को टी20 में उनके स्ट्राइक रेट पर जमकर ट्रोल किया जाता है। जिसके चलते कई बार यह खिलाड़ी फैंस के निशाने पर भी आ चुका है। वहीं, PSL 2024 में एक मैच के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है और स्ट्राइक रेट को लेकर अपना बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

Babar Azam ने दिया आलोचकों को करारा जवाब

'लोग कहते हैं कि...' बाबर आजम का टूटा सब्र का बांध, अपने आलोचकों को दिया ये कड़ा संदेश 1

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी PSL 2024 में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतरीन रहा है। बाबर आजम ने PSL मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि, “मैं अपने कौशल का प्रदर्शन करना चाहता हूं। यह हर गेंद पर आकर छक्का मारने के बारे में नहीं है। लोग मेरे स्ट्राइक-रेट के बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन मैं स्थिति और अपने पर ध्यान केंद्रित करता हूं।” बाबर आजम वर्ल्ड कप 2022 और वर्ल्ड कप 2023 में भी अपने स्ट्राइक रेट को लेकर सवालों के घेरे में थे। जिसके चलते उन्होंने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर जवाब दिया है।

यहां देखें Video:

PSL 2024 में सबसे ज्यादा रन जड़ चुकें हैं Babar Azam

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में पेशावर जाल्मी टीम के कप्तान बाबर आजम ने लीग के 21वें मैच में 60 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। बाबर आजम अबतक इस लीग में सभी मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

जिसके चलते वह रन बनाने की लिस्ट में इस समय पहले नंबर पर हैं। बाबर आजम ने अबतक 7 मैचों में 65.67 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 394 रन बना चुकें हैं। जबकि उनके बल्ले से 7 पारियों में 3 अर्धशतक और 1 शतक भी आया है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जिम्बाव्बे को फिसड्डी टीम समझकर चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

टी20 में जड़ चुकें हैं 11 शतक

बता दें कि, बाबर आजम भले ही अपने स्ट्राइक रेट के लेकर ट्रोल होते हैं। लेकिन उन्होंने अबतक टी20 क्रिकेट में कुल 11 शतक जड़ चुकें हैं। जिसमें 3 इंटरनेशनल मैचों में और बाकी 8 टी20 लीग में आए हैं। टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अबतक टी20 क्रिकेट में 22 शतक जड़े हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है और उन्होंने अबतक कुल 8 शतक लगाए हैं।

Also Read: IPL 2025 में इस खिलाड़ी के लिए होने वाली हैं नीता अंबानी-काव्या मारन और प्रीति जिंटा की लड़ाई, तीनों ही 50 करोड़ तक में खरीदने को तैयार