Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) को PCB की मैनेजमेंट ने एक बार फिर से टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है। बाबर आजम क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 तक क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों के कप्तान थे लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इन्हें कप्तानी के पद से हटा दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर से इन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

बाबर आजम (Babar Azam) हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में गए थे और शो के होस्ट ने उनसे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और नसीम शाह (Naseem Shah) से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा था और इस सवाल का बाबर ने बड़ी ही आसानी के साथ जवाब दिया है।

Advertisment
Advertisment

नसीम या बुमराह कौन हैं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

Naseem Shah and Jasprit Bumrah
Naseem Shah and Jasprit Bumrah

बाबर आजम (Babar Azam) से जब इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि, अगर आप टीम के कप्तान हैं और जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रनों की दरकार है तो आप जसप्रीत बुमराह और नसीम शाह में से किसे गेंदबाजी करने का मौका देंगे। इसके ऊपर जवाब देते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने बताया कि, वो ऐसी परिस्थिति में नसीम शाह के साथ जाना पसंद करेंगे। इस जवाब को सुनकर क्रिकेट प्रशंसक सोशल मीडिया पर बाबर आजम को लेकर ट्रोल कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि, एक बार आपको दोनों ही गेंदबाजों के स्टैट्स के ऊपर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

चोट से वापसी कर रहे हैं नसीम शाह

अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक नसीम शाह के बारे में तो इन्होंने अपने करियर में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से इनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है। नसीम शाह एशिया कप 2023 में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्होंने PSL के माध्यम से वापसी की है। नसीम शाह के बारे में कहा जा रहा है कि, इस T20 वर्ल्डकप में ये पाकिस्तान के लिए X-फ़ैक्टर साबित हो सकते हैं।

Babar Azam के लिए है सम्मान की लड़ाई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक मर्तबा फिर से बाबर आजम (Babar Azam) को सीमित ओवरों का कप्तान नियुक्त कर दिया है और कहा जा रहा है कि, आगमी T20 वर्ल्डकप में अगर बाबर आजम ने बेहतरीन प्रदर्शन न किया तो फिर इनके चयन के ऊपर भी सवाल खड़े किए जा सकते हैं। बाबर आजम करीब 4 सालों से कप्तान हैं और इस दौरान उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिल पाई है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – हार्दिक पांड्या कर सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी, इस शर्त पर बनेंगे कैप्टन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...