Bad news came during Africa series, 3 star players of Team India got injured and out of the series.

Team India: टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हुई है. साउथ अफ्रीका दौर पर टीम इंडिया (Team India) ने 3 मुक़ाबलों की टी20 सीरीज खेल ली है. अब 17 दिसंबर से टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मुक़ाबलों की सीरीज स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल की कप्तानी में खेलना है लेकिन साउथ अफ्रीका पर वनडे सीरीज के मुक़ाबले शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए है.

इन 3 स्टार खिलाड़ी के दौरे से बाहर होने जाने से टीम इंडिया कमजोर नज़र आ रही है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के लिए अफ्रीका दौरे पर आगे होने वाले मुक़ाबलों में जीत अर्जित करना इतना आसान नहीं होने वाला है.

Advertisment
Advertisment

3 स्टार खिलाड़ी हुए अफ्रीका दौरे से बाहर

सूर्यकुमार यादव

Surya Kumar Yadav

टी20 फॉर्मेट में हुए सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने वाले स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी मौजूदा समय में एंकल की इंजरी से ग्रस्त से हो गए है. टी20 सीरीज में हुए अंतिम मुक़ाबले में सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे.

जिसके चलते उस टी20 मुक़ाबले में सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में रवींद्र जडेजा ने टीम की कप्तानी की थी. ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका दौरे पर आगे होने वाले मुक़ाबले में कोई बल्लेबाज़ चोटिल हो जाता है तो टीम मैनेजमेंट के पास सूर्यकुमार यादव का विकल्प मौजूद नहीं है कि वो रिप्लेसमेंट के तौर पर भी सूर्यकुमार यादव को अफ्रीका दौरे पर टीम स्क्वाड से साथ जोड़ ले.

ऋतुराज गायकवाड़

Rituraj Gaikwad

Advertisment
Advertisment

अफ्रीका दौरे पर होने वाले तीनों ही फॉर्मेट के लिए टीम स्क्वाड में चुने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ की सेहत भी काफी ख़राब चल रही है. उनकी इसी स्थिति को देखते हुए हाल ही में समाप्त हुए साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को किसी भी मुक़ाबले में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था.

ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के लिए 17 दिसंबर से होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में शामिल होने पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है. अगर 17 दिसंबर को होने वाले पहले वनडे मुक़ाबले में भी ऋतुराज टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाते है तो फिर यह तय है कि ऋतुराज भी अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते है.

मोहम्मद शमी

Mohammad Shami

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में टीम के लिए सबसे अधिक विकेट हासिल किए थे. मौजूदा समय में मोहम्मद शमी एंकल इंजरी से ग्रस्त है और उन्हें अपनी इंजरी से रिकवर होने में अभी काफी समय लग सकता है. जिसके चलते ऐसा माना माना जा रहा है कि स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते है.

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मुंबई इंडियंस का कप्तान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर