Bad news for Kuldeep Yadav amid Africa tour, no buyer found in IPL 2024 auction

IPL 2024 Auction : टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हुई है. जहां पर टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में वनडे सीरीज खेल रही है. 3 मुक़ाबलों की वनडे सीरीज में अब तक 2 मुक़ाबले खेले जा चुके है, जिसमें से भारत को एक मुक़ाबले में जीत और दूसरे मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते 3 वनडे मुक़ाबले की सीरीज मौजूदा समय में 1-1 से बराबर है.

कल (19 दिसंबर) को एक तरफ टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अपना दूसरा वनडे मुक़ाबला पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेल रही थी. वहीं, दूसरी तरफ कल दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन किया गया था लेकिन इस वनडे मुक़ाबले के दौरान कई भारतीय क्रिकेट समर्थकों के लिए बुरी खबर निकल कर सामने आई है क्योंकि आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में भारतीय गेंदबाज़ कुलदीप यादव को कोई खरीददार नहीं मिला.

Advertisment
Advertisment

ऑक्शन में नहीं लगी कुलदीप यादव के नाम पर बोली

Kuldip Yadav

27 वर्षीय युवा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज़ कुलदीप यादव का नाम कल 333 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल था. कल दुबई में हुए आईपीएल ऑक्शन में जब कुलदीप यादव (Kuldip Yadav) का नाम आया तो किसी भी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली नहीं लगाई जिसके चलते 27 वर्षीय भारतीय युवा तेज गेंदबाज़ को आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में कोई खरीददार नहीं मिला.

आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं कुलदीप यादव

Kuldip Yadav

27 वर्षीय भारतीय युवा तेज गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldip Yadav) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2021 में हुए आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए की थी. साल 2021 में कुलदीप को राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 1 मुक़ाबला और साल 2023 के आईपीएल सीजन में कुलदीप को टीम की तरफ से 2 मुक़ाबलों में प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला था.

Advertisment
Advertisment

कुलदीप ने अब तक अपने आईपीएल (IPL) करियर में 3 मुक़ाबले खेले है. इन 3 मुक़ाबलों में कुलदीप ने 42 की औसत और 9.33 की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 2 विकेट हासिल किए है. इतने औसतन प्रदर्शन करने के चलते राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था. जिसके बाद जब कल ऑक्शन में कुलदीप यादव (Kuldip Yadav) का नाम आया तो उनके नाम पर किसी भी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी ने बोली ही नहीं लगाई.

इसे भी पढ़ें – VIDEO: अफ्रीका सीरीज के बीच आई बड़ी खुशखबरी, पृथ्वी शॉ की होने जा रही टीम में वापसी