ban vs sl match highlights in hindi world cup 2023

BAN vs SL: वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जिसमें बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम ने 49.3 ओवर में 279 रन बनाए.

जिसका मुकाबला करने आई बांग्लादेश की टीम ने 41.1 ओवर में 53 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर इस मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले में कुल 60 चौके और 14 छक्के लगे. आगे इस लेख में हम आपको इस मुकाबले का मैच हाइलाइट्स बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले का मैच हाइलाइट्स

ban-vs-sl-match-highlights-in-hindi-world-cup-2023

श्रीलंका की पारी का हाल

पहले 10 ओवर का हाल

बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों को नई गेंद से अच्छा मूवमेंट मिला

शोरफुल इस्लाम ने कुशल परेरा को 4 रन पर आउट कर दिया

कुसल मेंडिस को अपना खाता खोलने में 14 गेंदों का सहारा लेना पड़ा

Advertisment
Advertisment

तंजीम हसन ने अपने पहले ओवर (7वें) में दो चौके दिए

पथुम निसांका ने तेज शुरुआत की

10 ओवर में श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए

11 से 40 ओवर का हाल

कुसल मेंडिस को शाकिब अल हसन ने 19 रन पर आउट किया (11.3 ओवर)

पथुम निसांका को तंजीम हसन ने 41 रन पर आउट किया (12.4 ओवर)

सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका ने तेज अच्छी शुरुआत की

बांग्लादेश ने एलबीडब्ल्यू के लिए एक रिव्यू खोया (19.2 ओवर)

20 ओवर में श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए

सदीरा समरविक्रमा शाकिब अल हसन ने को 41 रन पर आउट किया

एंजोलो मैथ्यूज को शाकिब अल हसन के अपील पर अंपायर ने टाइम आउट करार दिया

चरिथ असलंका ने रिव्यू का इस्तेमाल कर अपना विकेट बचाया (27.5 ओवर)

30 ओवर में श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए

चरिथ असलंका ने 56 गेंदों पर फिफ्टी जड़ा

तंजीम हसन ने अपने 7वें ओवर में 3 चौके दिए

चरिथ असलंका और धनंजय डिसिल्वा के बीच 50 रन की साझेदारी हुई

धनंजय डिसिल्वा को स्टंप आउट हो गए

40 ओवर में श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए

41 ओवर से 49.3 ओवर का हाल

शोरफुल इस्लाम ने महेश तीक्षणा को 22 रन पर आउट किया

चरिथ असलंका ने अपना शतक पुरा किया

तंजीम हसन ने चरिथ असलंका को 108 पर आउट कर दिया

कसून रजिथा को तंजीम हसन ने 0 रन पर आउट कर दिया

दुश्मंत चमीरा आउट हो गए

49.3 ओवर में श्रीलंका ने अपने 10 विकेट गंवाकर 279 रन बनाए

श्रीलंका की पारी में कुल 27 चौके और 7 छक्के लगे

बांग्लादेश की पारी का हाल

पहले 10 ओवर का हाल

तंज़ीद हसन ने मदुशंका की गेंद पर लगातार चार चौके लगाए

लिटन दान ने तीक्षणा के पहली गेंद पर चौका लगाया

तंज़ीद हसन मदुशंका ने 9 रन पर आउट किया

लिटन ने राजिथा के खिलाफ लगातार 2 छक्के लगाए

मदुशंका ने यॉर्कर से लिटन दास को 23 रन पर लबीडब्ल्यू आउट किया

10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका ने 57 रन बनाए

11 से 41.1 ओवर का हाल

असलांका ने मैथ्यूज की गेंद पर शाकिब अल हसन का कैच छोड़ा

शाकिब ने चमीरा के ओवर में 10 रन बनाए

शाकिब ने महेश तीक्षणा लगातार चार चौके लगाए

शान्तो और शाकिब के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

रजिथा को शांतो ने चौकों के साथ उसका स्वागत किया

20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश ने 123 रन बनाए

शान्तो ने जोरदार पुल शॉट के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया

शांतो और शाकिब ने इस विश्व कप में बांग्लादेश के लिए पहली 100 रन की साझेदारी की

शाकिब का 47 गेंद में अर्धशतक पुरा हुआ

रजिथा के चौथे ओवर में 19 रन बने

30 ओवर में बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए

82 रन पर एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन आउट किया

शान्तो को 90 रन पर एंजेलो मैथ्यूज ने आउट किया

41.1 ओवर में बांग्लादेश ने 282 रन बनाकर 3 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया

बांग्लादेश की पारी में 33 चौके और 7 छक्के लगे

यह भी पढ़ें-‘बेईमान हैं ये एक नंबर के…’, चीटिंग से जीती बांग्लादेश, तो फूट पड़ा फैंस का गुस्सा, शाकिब की टीम को खूब लगाई लताड़

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki