BCCI
BCCI

BCCI: टीम इंडिया को जून के महीने में T20 वर्ल्डकप जैसे बड़े इवेंट में भाग लेना है और यह मेगा इवेंट भारतीय टीम के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मेगा इवेंट को अपने नाम कर टीम इंडिया पिछले एक दशक से चले आ रहे ICC इवेंट के सूखे को समाप्त करने की कोशिश करेगी।

लेकिन इस T20 वर्ल्डकप से पहले ही एक बड़ी जानकारी सुनने को मिली है और उसके अनुसार, BCCI की मैनेजमेंट T20 वर्ल्डकप से पहले चयनसमिति में बड़े बदलाव करते हुए दिखाई दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेट अब चयनकर्ता की कुर्सी पर दिग्गज खिलाड़ी को बिठाने की तैयारी कर रही है।

Advertisment
Advertisment

Mithun Manhas को BCCI सौंप सकती है बड़ी जिम्मेदारी

BCCI ने अचानक चयनकर्ता बदलने का बनाया मन, अब सिलेक्टर की कुर्सी पर बैठेगा ये दिग्गज खिलाड़ी 1

पिछले कई दिनों से यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा था कि, BCCI की मैनेजमेंट आगामी T20 वर्ल्डकप से पहले अपने चयन समिति में बड़े बदलाव करती हुई दिखाई दे सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आई थी कि, BCCI की मैनेजमेंट पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) को नॉर्थ जॉन से चयनकर्ता नियुक्त कर कर सकती है। मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने भले ही भारतीय टीम के लिए कोई भी मैच न खेला हो लेकिन इनका डोमेस्टिक क्रिकेट करियर किसी करिश्में से कम नहीं हैं।

इन खिलाड़ियों के नाम के ऊपर भी हो सकती है चर्चा

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, BCCI की मैनेजमेंट मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) के अलावा भी कई अन्य दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बातचीत कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि, BCCI ने मिथुन मन्हास के अलावा मनप्रीत सिंह गोनी, मनविन्दर बिसला जैसे खिलाड़ियों से बातचीत की है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि, आखिरकार किस दिग्गज के नाम पर मैनेजमेंट मुहर लगाती है।

कुछ इस प्रकार रहा करियर

अगर बात करें भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) के डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की तो इनका क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। मिथुन मन्हास ने अपने करियर में खेले गए 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 244 पारियों में 45.82 की औसत से 9714 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 27 शतकीय और 49 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 130 मैचों की 122 पारियों में 45.84 की औसत से 4126 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 5 शतकीय और 26 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ये हैं मुंबई इंडियंस के वो 6 भारतीय खिलाड़ी, जिनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह पक्की

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...