Looking at the Indian team selected for the T20 World Cup, these 5 decisions of selector Agarkar are beyond comprehension.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान मंगलवार को किया गया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने भारतीय टीम के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मौका मिला।

जबकि 4 खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर रखा गया है। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, टीम इंडिया के स्क्वाड ऐलान होने के बाद अगरकर के 5 फैसले समझ के सभी के समझ से परे हैं।

Advertisment
Advertisment

अगरकर के ये 5 फैसले समझ से परे हैं

टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारत की टीम देखते हुए समझ से परे हैं चयनकर्ता अगरकर के ये 5 फैसले 1

1. रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिला मौका?

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप टीम में युवा ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला है। जिसके चलते सभी फैंस का मानना है कि, यह फैसला सभी के समझ से परे हैं। क्योंकि, आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते रिंकू सिंह को टीम इंडिया में मौका मिला था। लेकिन टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद भी रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं मिला है। हालांकि, रिंकू सिंह को बैकअप तौर पर रखा गया है।

2. केएल राहुल को आखिरकार क्यों नहीं मिला मौका?

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका नहीं दिया गया है। जिसके बाद अजीत अगरकर के फैसले पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। केएल राहुल का टी20 इंटरनेशनल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि आईपीएल 2024 में केएल राहुल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

3. खराब प्रदर्शन के बाद सिराज को क्यों मिला मौका?

बता दें कि, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का आईपीएल में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है। जबकि टी20 इंटरनेशनल में भी सिराज अबतक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जिसके बाद भी अगरकर ने सिराज को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया है।

4. आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को क्यों नहीं मिला मौका?

आईपीएल 2024 में कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके बाद भी रियान पराग, अभिषेक शर्मा, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह और मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है। जबकि आईपीएल शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने बताया था कि, टीम का चयन आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

5. तीन तेज गेंदबाज को ही क्यों मिला मौका?

वेस्टइंडीए और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया के स्क्वाड में मात्र 3 तेज गेंदबाज़ों को मौका मिला है। जिसमें अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन रहा है।

Also Read: ‘जस्टिस फॉर रिंकू’ BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप से रिंकू सिंह को किया बाहर, तो फैंस ने इस खिलाड़ी की जगह देने की उठाई मांग