bcci-got-a-big-blow-these-6-players-refused-to-play-ipl

BCCI : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरू होने में अभी केवल चंद दिनों का समय बाकि है. जिसके चलते विदेशी समेत भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रैंचाइज़ी से जुड़ते जा रहे है.

हाल ही के दिनों में कुछ भारतीय समेत विदेशी खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से अपना नाम किसी निजी कारण या चोट के चलते वापिस ले लिया है. जिसके बाद कई फ्रैंचाइज़ी समेत बीसीसीआई (BCCI) को भारी नुकसान है. इन 6 खिलाड़ियों के द्वारा किए गए व्यवहार से कई सारी आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजीयों का पारा बढ़ गया है.

Advertisment
Advertisment

इन 6 खिलाड़ियों ने IPL 2024 में भाग लेने से किया मना

BCCI

मार्क वुड

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) ने भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से अपना नाम वापिस लिया है. जिसके बाद लखनऊ सुपर जिअंट्स की बोलिंग लाइन अप काफी कमजोर नज़र आ रही थी. साल 2024 के सीजन में लखनऊ सुपर जेंट्स (LSG) की टीम ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने टीम स्क्वाड में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shemar Joseph) जोड़ा है.

गस एटकिंसन

आईपीएल 2024 के सीजन में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ गस एटकिंसन (Gus Atkinson) को कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रैंचाइज़ी ने अपने टीम स्क्वाड में जोड़ा था लेकिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फ्रेश रहने के लिए आईपीएल 2024 के सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया है. कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रैंचाइज़ी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ के तौर पर दुष्मंथा चमीरा (Dushmanta Chameera) को टीम के साथ जोड़ा है.

जेसन रॉय

साल 2023 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलने वाले जेसन रॉय (Jason Roy) ने भी आईपीएल 2024 के सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया है. ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रैंचाइज़ी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर फील साल्ट को अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया है. फील साल्ट (Phil Salt) ने साल 2023 के आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था.

Advertisment
Advertisment

हैरी ब्रूक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक (Harry Brook) को आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शामिल किया था लेकिन हैरी ब्रूक ने अपनी दादी की मौत के चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया है. हैरी ब्रूक (Harry Brook) के टीम स्क्वाड से बाहर जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग लाइन अप काफी कमजोर नज़र आ रही है.

लुंगी एनगिडी

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे वाले लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने भी आईपीएल 2024 के सीजन से अपनी इंजरी से चलते नाम वापिस ले लिया है. लुंगी एनगिडी अभी तक अपनी लोअर बैक इंजरी से पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने भी उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम स्क्वाड में शामिल किया था.

मोहम्मद शमी

आईपीएल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रतिनिधित्व करने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट फील्ड से दूर है. मोहम्मद शमी मौजूदा समय में एंकल इंजरी से ग्रस्त है और उन्होंने हाल ही में अपना ऑपरेशन भी कराया है. ऐसे में मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में खेलते हुए नज़र नहीं आ पाएंगे.

यह भी पढ़ें: IPL का हीरो है ये खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया में आते ही बन जाता है जीरो, हर मैच में होता है फ्लॉप