BCCI got angry during the first test against England, expelled this fast bowler from the team

BCCI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला 25 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक खेला जाएगा. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज से शुरू हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि, इस मुकाबले के टॉस के बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बीसीसीआई ने स्टार तेज गेंदबाज को टीम से निकाल दिया है.

BCCI ने आवेश खान को किया रिलीज

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी तक खेला जाएगा तो वहीं 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से 11 मार्च तक खेला जाएगा. ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के नजरिए से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है.

Advertisment
Advertisment

वहीं इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के टॉस के बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक बहुत बड़ा फैसला ले लिया है. दरअसल, बीसीसीआई ने आवेश खान को रिलीज कर दिया है. जी हां इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है जिसमें आवेश खान का नाम शामिल था. लेकिन पहले मुकाबले के टॉस के बाद बीसीसीआई ने आवेश को रिलीज कर दिया है.

इस वजह से रिलीज हुए आवेश खान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आवेश खान (Avesh Khan) के रिलीज होने की जानकारी अपने आधिकारिक X हैंडल से दी है. बीसीसीआई ने X पर जानकारी देते हुए बताया कि आवेश खान को रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के तरफ से हिस्सा लेने के लिए रिलीज किया गया है. बता दें कि आवेश खान (Avesh Khan) मध्यप्रदेश की टीम के हिस्सा हैं और कल से हो रहे रणजी मैच के लिए बीसीसीआई ने उन्हें रिलीज कर दिया है.

यह भी पढ़ें-चयनकर्ता पद की रेस में 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के 4 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी शामिल, नंबर-3 पर BCCI हामी भरने को तैयार

Advertisment
Advertisment

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki