BCCI has its eyes on this foreign player to play from India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) सिर्फ एशिया की ही नहीं बल्कि वर्ल्ड की सबसे बड़ी और सबसे ताकतवर बोर्ड है। जिस वजह से कई बार इसकी मनमानी देखने हो मिलती है। बीसीसीआई की मनमानी का एक हालिया उदाहरण एशिया कप 2023 है। जहां भारतीय बोर्ड ने साफ़ मना कर दिया था कि टीम इंडिया (Team India) एशिया कप के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएगी, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर करवाना पड़ा था।

और अब बीसीसीआई (BCCI) ने एक विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने का मन बना लिया है, जिसके लिए वह करोड़ो खर्च करने को तैयार है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है BCCI!

BCCI has its eyes on this foreign player to play from India

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर राशिद खान (Rashid Khan) हैं, जिन्हें बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम का हिस्सा बनाना चाहती है। जिसका कारण उनका दमदार प्रदर्शन बताया जा रहा है। राशिद खान सिर्फ अफगानिस्तान के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट से सबसे महान ऑल राउंडर्स में शुमार हैं, जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल किए जाने की प्लानिंग चल रही है।

राशिद खान बन सकते हैं टीम का हिस्सा

बता दें कि सोशल मीडिया पर लगातार दावा किया जाता रहता है कि बीसीसीआई (BCCI) ने राशिद खान को टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए ऑफर भेजा है, जिसके लिए उन्होंने राशिद को करोड़ो रुपये का ऑफर दिया है। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है और सोशल मीडिया पर फैल रही सारी खबरें सरासर झूठ है। जिसकी पुष्टि खुद राशिद खान ने भी की है।

राशिद ने किया कन्फर्म

राशिद खान का नाम वर्ल्ड के बेस्ट खिलाड़ियों में शुमार है और उनका आईपीएल में भी काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिलता है, जिस वजह से सोशल मीडिया पर ऐसी ख़बरें फैलती रहती हैं कि बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने का फैसला किया है। मगर ऐसा कुछ नहीं नहीं है।

Advertisment
Advertisment

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए राशिद ने कहा था कि वह अपने देश को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं और आगे भी नहीं जाएंगे। जिस वजह से उनके फैंस को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। भारतीय दर्शकों द्वारा सभी अफगानी खिलाड़ियों को काफी प्यार मिलता है और राशिद खान भी उन्हीं में से एक हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बदली टीम इंडिया की पूरी तस्वीर, अफ्रीका सीरीज के 7 दिग्गज बाहर, इन 4 खिलाड़ियों को पहली बार मौका