Money is going to be showered on BCCI to replace Hardik-Gill, now even Rohit-Dravid will not be removed from the team.

BCCI: शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शिवम दुबे को जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) बड़ा इनाम देने वाली है।अपने प्रदर्शन के दम पर हार्दिक-गिल की जगह लेने वालों पर BCCI पैसों की बारिश करने वाली है। बीसीसीआई (BCCI) के इस फैसले के बाद अब रोहित-द्रविड़ भी टीम दोनों को टीम से बाहर नहीं कर पाएंगे। दरअसल बीसीसीआई (BCCI) दोनों खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में शामिल करने जा रही है।

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शिवम दुबे (Shivam Dube) के लिए 2023 यादगार रहा है । 2023 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली भारतीय टीम (Team India) का दोनों खिलाड़ी हिस्सा थे। अब उनके प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि वे आगामी 2024 टी20 विश्व कप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

Advertisment
Advertisment

विश्वकप की टीम में दोनों का दाबा मजबूत

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईपीएल सीज़न 2023 के बाद में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था । अपने डेब्यू के बाद से लगातार शानदार क्रिकेट खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने टी-20 और टेस्ट की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय करियर की निराशाजनक शुरुआत करने वाले शिवम दुबे (Shivam Dube) ने शानदार वापसी की है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मौजूदा घरेलू टी20 सीरीज में लगातार अर्धशतक लगाकर अपने लिए मजबूत दावा पेश किया है।

हार्दिक का विकल्प बन कर उभरे शिवम

हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के रूप में शिवम दुबे (Shivam Dube) को चयनकर्ता और टीम प्रबंधन देख रहे हैं। अगर वह कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकें तो शिवम वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक दोनों मैचों में गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए हैं।

जीत में जयसवाल और दुबे ने अहम भूमिका निभाई

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने केवल 34 गेंदों पर 68 रन बनाए। चौथे नंबर पर उतरे शिवम दुबे  (Shivam Dube) ने 32 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाकर जीत दिला दी । बाएं हाथ की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की ।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली के दोस्त ने किया कंफर्म, संजू सैमसन नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024