before-the-start-of-the-test-series-this-powerful-player-suddenly-announced-his-retirement

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। वहीं, इसी बीच न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला (T-20 Series) 4-1 हरा दिया है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान( Pakistan) को जीत मिली और उसने न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथो क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया।

इस काररी सीरीज हार के बाद खबर आ रही है की टीम के स्टार खिलाड़ी ने सन्यास की घोषणा कर दी है। 16,468 रन बनाने वाले इस बलेलबाज ने आखिर अचानक सन्या क्यों ले लिया ?  सन्यास लेने वाल बल्लेबाज का न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम से क्या कनेक्शन आगे बताएंगे ?

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के हामिश रदरफोर्ड ने लिया सन्यास

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले फैंस को बड़ा झटका, 16,468 रन बनाने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान 1

पाकिस्तान- न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज (T-20 Series) के तीसरे मैच के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) के धाकड़ बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड (Hamish Rutherford) ने  सभी तरह के क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। 34 साल के इसस क्रिकेटर सभी तरह के क्रिकेट फॉर्मेट में 16,468 रन बनाए। सन्या की घोषणा के बाद हामिश रदरफोर्ड (Hamish Rutherford) ने कहा-

“यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है क औटेगा के लिए इतने साल तक खेला। न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना हमेशा से मेरा सपना रहा था। मैं उनका आभारी हूं की उन्होंने मुझे मौका दिया।   परिवार ने मेरा हर मुश्किल वक्त में मेरा साथस दिया। मैं परिवार, दोस्तों, साथी खिलाड़ियों व कोचों सभी मिलने वाले समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।“

2018 में घरेलू क्रिकेट किया  था डेब्यू

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले फैंस को बड़ा झटका, 16,468 रन बनाने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान 2

हामिश रदरफोर्ड (Hamish Rutherford) ने न्यूजीलैंड के  घरेलू क्रिकेट में 2008 में डेब्यू किया था। तब से वह लगातार 16 साल तक क्रिकेट खेलते रहें। रदरफोर्ड ने कुल 16, 468 रन बनाए। न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज आखिरी बार 23 जनकरी को क्रिकेट के मैदान में दिखेंगे। वह सुपर स्मैश टी-20 में ओटैगा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisment
Advertisment

डेब्यू मैच में खेली थी 171 रनों की पारी

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले फैंस को बड़ा झटका, 16,468 रन बनाने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान 3

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में 1013 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले हामिश रदरफोर्ड (Hamish Rutherford) ने अपने पहले ही मैच में 171 रनों की शानदार पारी खेली थी। वह न्यूजीलैंड के लिए 16 टेस्ट मैच  खेले और फर्स्ट क्लास  की 130 मैच में उन्होंने 35.26 की औसत से 17 शतक लगाए हैं।

वहीं वनडे  4 वनजे और  127 लिस्ट ए गेम खेले। इस फॉर्मेट में रदरफोर्ड ने 13 शतकों के साथ 4326 रन बनाए। रदरफोर्ड ने लीग के 184 औऱ इंटरनेशलन के 8 टी-20 मुकाबले  में 141.50 की शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 4279 रन बनाए।

यह भी पढ़ेंःमहेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें