IPL 2024 Sikandar Raza

IPL 2024: इस वक्त पूरी दुनिया की निगाहें केवल वर्ल्ड कप (World Cup) पर टिकी हुई हैं मगर अब से मात्र कुछ ही महीनों के बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज होने वाला है, जिससे पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालकिन प्रीती ज़िंटा (Preeti Zinta) काफी बड़ी खुशखबरी मिली है, क्योंकि उनकी टीम का एक खिलाड़ी शानदार फॉर्म में लौट आया है और वह बस चौकों और छक्कों की बारिश कर रहा है। जिसने हाल ही में मात्र 12 गेंदों में 66 रन ठोक कर विरोधी टीम की हालत खराब कर दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है जिसने गेंदबाजों का जीना दुस्वार कर रखा है।

IPL 2024 से पहले फॉर्म में लौटे प्रीति ज़िंटा का दोस्त

IPL 2024 Punjab Kings

Advertisment
Advertisment

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के स्टार ऑल राउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) है, जिन्होंने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और वहां पर वह गेंद और बल्ले दोनों के साथ काफी कारगर साबित हुए थे और अब एक बार फिर आईपीएल के आयोजन से पहले ही वह फॉर्म में लौट आए हैं।

फॉर्म में लौटे सिकंदर रजा

ज़िमबाब्वे की ओर से खेलने वाले सिकंदर रजा ना सिर्फ ज़िमबाब्वे बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने नामीबिया और ज़िमबाब्वे के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 35 गेंदों पर नाबाद 82 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 9 छक्के देखने को मिले थे। उनकी इस शानदार इनिंग्स के बदौतल ज़िमबाब्वे ने 5 विकेट रहते मुकाबले को पाने नाम कर लिया था।

नामीबिया बनाम ज़िमबाब्वे के मैच का हाल

नामीबिया और ज़िमबाब्वे के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में ज़िमबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना दिए। इस दौरान नामीबिया के टॉप आर्डर के सभी बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

199 रनों के टारगेट को चेस करने उतरी ज़िमबाब्वे ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर जाकर मुकाबले को 5 विकटों से अपने नाम किया। इस मुकाबले के हीरो रहे सिकंदर रजा जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को अद्धभुत जीत दिलाई।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अफ्रीका को हराने के लिए बाबर ने रची बड़ी चाल, अचानक 4 खिलाड़ियों को भेजा बुलावा, इमाम-शादाब बाहर