Before IPL, David Warner's bat thundered against West Indies, played a historic innings in just 36 balls.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है. जिसकी तैयारियों में अभी से सभी फ्रेचाइजियां लग गई हैं. वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले इन दिनों वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच तीनों फार्मेट की सीरीज होने वाली है.

टेस्ट और वनडे फार्मेट की सीरीज खेली जा चुकी हैं तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रा हो गया था तो वहीं वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम कर लिया था और आज से हो रहे टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर गरजा है.

Advertisment
Advertisment

मजह 36 गेंदों में डेविड वॉर्नर ने खेला ऐतिहासिक पारी

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है. ख़बर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पारी खेल ली थी. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे शानदार बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर ने की है.

वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों का सामना किया था जिसमें 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन की शानदार पारी खेली है. वॉर्नर ने इस मुकाबले में 194 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाकर इतिहास रच दिया है और अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इस पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स के फैंस आईपीएल 2024 से पहले वॉर्नर के फार्म में आने से काफी ज्यादा खुश हो गए हैं.

Before IPL, David Warner's bat thundered against West Indies, played a historic innings in just 36 balls.

शानदार क्रिकेट करियर के मालिक हैं डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर एक शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में टेस्ट के कुल 112 मुकाबले खेले हैं जिसके 205 पारियों में 44 की औसत से 8786 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 26 शतक और 37 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Advertisment
Advertisment

वनडे में वॉर्नर ने कुल 161 मुकाबले खेले हैं जिसके 159 पारियों में 45 की औसत से 6932 रन बनाए हैं. जिसमें 22 शतर और 33 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 99 मुकाबले खेले हैं जिसमें 32 की औसत से 2894 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 24 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-अंतिम 3 टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, 1-2 नहीं पूरे 8 खिलाड़ी चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे अंतिम 3 टेस्ट

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki