IPL 2024 के बीच धोनी-धवन को बड़ा झटका, ट्रॉफी जिताने वाले 2 खिलाड़ी छोड़ेंगे टीम का साथ, कर ली वतन वापसी की तैयारी 1

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी। अब तक इस लीग में कुल 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बता दें कि, आईपीएल दुनिया क्रिकेट की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है और इस लीग में खेलने का हर एक खिलाड़ी का सपना होता है। इसलिए आईपीएल के दौरान बहुत कम ही टीम इंटरनेशनल मुकाबला खेलती हैं।

लेकिन अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, बीच आईपीएल में ही इन दोनों टीमों से दो खिलाड़ी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए आईपीएल को छोड़ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

पंजाब किंग्स को लग सकता है बड़ा झटका

IPL 2024 के बीच धोनी-धवन को बड़ा झटका, ट्रॉफी जिताने वाले 2 खिलाड़ी छोड़ेंगे टीम का साथ, कर ली वतन वापसी की तैयारी 2

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा अपने देश जिंबॉब्वे वापस लौट सकते हैं। बता दें कि, 3 से 12 मई तक जिंबॉब्वे टीम को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। जहां, दोनों टीमों के बीच पांच T20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

जिसके चलते सिकंदर रजा आईपीएल छोड़ जिंबॉब्वे वापस लौट सकते हैं। क्योंकि, सिकंदर राजा है इस समय व्हाइट बॉल टीम के कप्तान हैं। अगर रजा आईपीएल छोड़कर जाते हैं तो पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, वह ऐसे खिलाड़ी है जो पंजाब किंग्स को चैंपियन बना सकते हैं।

सीएसके टीम को भी लग सकता है बड़ा झटका

जबकि इसके अलावा पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को भी बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अपनी टीम बांग्लादेश से क्रिकेट खेलने के लिए आईपीएल छोड़ सकते हैं। बता दें कि, बांग्लादेश को 20 से 24 मई तक यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी हैं और यह सीरीज ठीक T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले है।

Advertisment
Advertisment

इसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल छोड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सीएसके टीम को बड़ा झटका लगेगा। क्योंकि, अब तक मुस्तफिजुर रहमान 4 मैचों में 9 विकेट झटक कर सीएसके टीम को तीन मैच जीता चुके हैं।

सीएसके और पंजाब किंग्स का अबतक प्रदर्शन

वहीं, बात करें आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के प्रदर्शन की। तो अब तक चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैचों में तीन जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर बनी हुई है और सीएसके के पास इस समय 6 अंक है। वहीं, पंजाब किंग्स 4 मैचों में 2 जीत और दो हार के साथ छठवें स्थान पर बनी हुई है। जबकि पंजाब का पांचवा मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ खेला जाना है।

Also Read: VIDEO: कोहली के फैन में दिखी रोहित की झलक, 6 छक्के मारने वाले ने पंजाब का उतारा भूत, अब नंबर 4 पर खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप!