Big news: Team India will tour Bangladesh during IPL 2024, India will play 5 T20 matches before the World Cup.

Team India: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार आईपीएल का अगला सीजन 22 मार्च से खेला जाना है, जिसके पहले मैच में सीएसके (CSK) और आरसीबी (RCB) आमने सामने होने वाली हैं। सभी फैंस आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन टीम इंडिया (Team India) को आईपीएल के दौरान ही बांग्लादेश दौरे (Bangladesh Tour) पर जाना हैं, जहां उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं।

आईपीएल 2024 के बीच बांग्लादेश दौरे पर जाएगी Team India!

Big news: Team India will tour Bangladesh during IPL 2024, India will play 5 T20 matches before the World Cup.

Advertisment
Advertisment

दरअसल, आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जोकि मई तक खेला जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी इसमें अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जलवा बिखेरते दिखाई देंगे। लेकिन इन सभी चीजों के बीच बोर्ड ने बांग्लादेश दौरे का ऐलान कर दिया है, जिसकी शुरुआत 28 अप्रैल से होने वाली है। हालांकि इस दौरे पर भारतीय पुरुष टीम नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) जाएगी।

भारतीय महिला टीम करेगी बांग्लादेश दौरा

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ी इन दिनों डब्लूपीएल 2024 (WPL 2024) खेल रही हैं, जिसकी शुरुआत 23 फरवरी से हुई है। डब्लूपीएल सीजन 2 (WPL Season 2) का फाइनल 17 मार्च को खेला जाना है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच भारतीय महिला टीम के बांग्लादेश दौरे का शिड्यूल जारी कर दिया है।

इस दौरे पर महिला टीम को 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। जिसका पहला मुकाबला 28 अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मई को खेला जाएगा। इस सीरीज को आयोजित करने के पीछे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) की काफी बड़ी चाल है।

इस वजह से हो रहा है सीरीज का आयोजन

मालूम हो कि इसी साल सितंबर-अक्टूबर के बीच बांग्लादेश में महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 (Women’s T20 Cricket World Cup 2024) का आयोजन होना है। जिस वजह से अपनी महिला टीम की तैयारियों को बेहतर करके के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज का आयोजन करने का फैसला किया है। हालांकि ऐसा नहीं है कि इससे केवल उन्हें ही फायदा मिलेगा। बल्कि भारतीय महिला टीम भी अपनी तैयारियों को और पुख्ता कर सकेगी।

Advertisment
Advertisment

इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, युगांडा और जिम्बाब्वे का नाम शामिल है। बताते चलें कि महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप के पिछले संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी।

यह भी पढ़ें: हार्दिक ने अंबानी की टीम का बढ़ाया मान, डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में दिलाई शानदार जीत, गेंद और बल्ले दोनों से बरपाया कहर