Breaking Pakistan team announced for T20 World Cup, these 15 players got opportunity

T20 World Cup: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। करीब एक महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें एक साथ खेलेंगी। इस वजह से क्रिकेट का रोमांच और भी बढ़ जाएगा। आगामी विश्व कप (T20 World Cup) को लेकर पाकिस्तान टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा हो चुकी है।

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान टीम घोषित

T20 World Cup
T20 World Cup

आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में यूएसए, कनाडा, आयरलैंड के अलावा उनकी चिर प्रतिद्वंदी टीम भारत मौजूद है। बाबर आजम इस टीम की कप्तानी करने वाले हैं। बता दें कि पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ करेगी। यह मैच 6 जून को रात 9 बजे से खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया के साथ उनकी भिड़ंत 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर होगा। फैंस को इसका काफी इंतजार होगा। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार यूनिस ने विश्व कप 2024 के लिए अपनी टीम चुनी है।

Advertisment
Advertisment

4 घातक तेज गेंदबाजों को दी जगह

महान गेंदबाज वकार यूनिस ने आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अपनी 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम चुनी है। उन्होंने बाबर आजम के हाथों में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है कि पिछले महीने पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए दुबारा बाबर के हाथों में टीम की कमान सौंप दी। इसके अलाव वकार ने टीम में 4 घातक तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। इनमें मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ शामिल हैं। बता दें कि आमिर ने हाल ही में संन्यास से वापसी की है।

धाकड़ ऑलराउंडर से सजी है पाकिस्तान टीम

वकार यूनिस की विश्व कप (T20 World Cup) टीम में कई सारे धाकड़ ऑलराउंडर मौजूद हैं। इनमें इमाद वसीम, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद शामिल हैं। साथ ही उन्होंने टीम में अबरार अहमद और उसामा मीर को भी जगह दी है। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में वकार ने सैम अय्युब और उस्मान खान को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका मोहम्मद रिजवान और आजम खान को सौंपी है।

पाकिस्तान की संभावित टीम:

बाबर आजम (कप्तान), सैम अय्युब, उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, नसीम शाह, उसामा मीर, अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस राउफ।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को बेइज्जत कर निकाला गया बाहर, शिवम दुबे को दी गई टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री, सरेआम हुआ ऐलान