called himself better than Bumrah now got thrashed IPL career is over for Kwena Maphaka

IPL: आईपीएल 2024 में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं। तमाम मैच एक से बढ़कर ब्लॉकबस्टर साबित हुए हैं, जिसमें विजेता का फैसला बिल्कुल मैच के आखिर में हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण में बीते दिन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर हुई। इस मैच में दोनों टीमों की ओर से रनों की बारिश देखने को मिली। मुंबई को इसमें हार का सामना करना पड़ा। उनके गेंदबाजों ने काफी निराश किया। अपना डेब्यू कर रहे एक 17 वर्षीय क्रिकेटर, जिनके खुद को बुमराह से बेहतर बताया था, उसकी जमकर पिटाई हुई है।

डेब्यू मैच में हुई मुंबई इंडियंस के गेंदबाज की पिटाई

Mumbai Indians
Mumbai Indians

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बीते 27 फरवरी को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2024 (IPL) आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 277 रनों का नामुमकिन सा लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में मुंबई की टीम 246 रन बनाकर 31 रनों से मुकाबला हार गई। इस मैच में MI की गेंदबाजी काफी खराब रही। टीम के दो गेंदबाजों ने 50 से अधिक रन लुटाए। अपना डेब्यू मैच खेल रहे क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने 4 ओवर के स्पेल में 16.5 की औसत से 66 रन खर्च किए।

Advertisment
Advertisment

खुद को बुमराह से भी बेहतर गेंदबाज बताया था

आईपीएल 2024 (IPL) में बीते दिन रोमांच से भरपूर मुकाबला देखने को मिला। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान रनों का अंबार देखने को मिला। मुंबई के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सबकी पिटाई की। 17 वर्षीय क्रिकेटर क्वेना मफाका का डेब्यू उनका आखिरी मैच हो सकता है। बता दें कि उन्होंने खुद को बुमराह के भी बेहतर बताया था। दरअसल अंडर-19 विश्व कप के दौरान इस युवा खिलाड़ी ने कहा था, “जसप्रीत बुमराह तुम महान खिलाड़ी हो, उम्मीद है मैं आपसे बेहतर हूं।”

अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया था कोहराम

साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने इस साल की शुरुआत में अंडर-19 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था। इस 17 वर्षीय पेसर ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट चटकाए थे। बता दें कि मफाका ने अपनी टीम की ओर से कुल 6 मुकाबलों में 21 विकेट चटकाए थे। उनके इस प्रदर्शन की समूचे क्रिकेट जगत में जमकर प्रशंसा की गई थी। उन्हें भविष्य के स्टार बॉलर तक का दर्जा दिया गया था। इसी से प्रभावित होकर पिछले साल के आखिर में आईपीएल (IPL) 17 के मिनी ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा था।

IPL 17 के मिनी ऑक्शन में हुई थी पैसों की बारिश

साल 2023 में 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किए गए मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया। उसी लिस्ट में साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) का भी नाम शामिल था। इस खिलाड़ी को MI ने 50 लाख की कीमत पर खरीदा था। हालांकि पहले मुकाबले में वह अपेक्षाओं पर खड़े उतरने में बुरी तरह नाकाम साबित हुए।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: SRH के खिलाफ थर्ड क्लास कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा ने लगाई फटकार, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो