IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट के बीच किडनैप हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, मैच में हिस्सा ना लेने के लिए बनाया गया बंधक 1

DDCA: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)  2024 दिल्ली की टीम के लिए अच्छा नहीं जा रहा है। लगातार खराब प्रदर्शन और एक के बाद एक विवाद से टीम जुड़ती जा रही है। अब ताजा मामला यह है कि टीम के उपकप्तान आयुष (Ayush Badoni) बडोनी को बोर्ड के एक उच्च आधिकारी ने मैदान  में जाने रोक लगा दी।

उन्हें होटल में रहने को ही कह दिया, क्योंकि वह इस आईपीएल (IPL) स्टार खिलाड़ी को सबक सिखाने चाहते थे। दिल्ली के खराब प्रदर्शन का आलम यह है कि इस सत्र में उनकी टीम से सर्वोच्च स्कोर महज 49  यह वैभव कांडवाल ने बनाया था। टीम  पांच पारियों में से तीन पारियों में 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।

Advertisment
Advertisment

आयुष बडोनी को कमरे में बनाया बंधक

IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट के बीच किडनैप हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, मैच में हिस्सा ना लेने के लिए बनाया गया बंधक 2

क्षितीज शर्मा  को अंतिम 15 में शामिल करने के लिए आयुष बडोनी (Ayush Badoni) को टीम से बाहर किया गया है। क्षितीज डीडीसीए (DDCA) के पूर्व अधिकारी के करीबी माने जाते हैं। आयुष को बाहर इसलिए रखा गया ताकि उन्हें मैच फीस ना मिल सके।

डीडीसीए (DDCA) के एक सीनियर अधिकारी  के अनुसार क्षितीज शर्मा को अंतिम 15 में जगह देने का दबाव था। क्षितीज को टीम में शामिल करने के लिए ही आयुष बडोनी को टीम से बाहर रखना पड़ा। ताकि बडोनी को मैच फीस ना मिले। उसे खिलाड़ी और अधिकारी क्षेत्र में  जाने की अनमति नहीं थी इसलिए उसे होटम में ही रुकने को कहा गया।

बडोनी का खर्च टीम मैनेजमेंट को उठना पड़ता

अगर बडोनी टीम के साथ मैच देखने जाते हो उऩके खाने पीने का खर्च टीम मैनेजर को अलग से करना पड़ता, क्योंकि बीसीसीआई सिर्फ 15 खिलाड़ियों के खाने पीने का ही खर्चा देता है। इतना ही नहीं बडोनी नेट पर भी नहीं जा सकते थे क्योंकि अभी पंजाब सीए का शिविर चल रहा है।

Advertisment
Advertisment

डीडीसीए अध्यक्ष दे सकते हैं दखल

आयुष बडोनी पर आरोप लग रहे हैं कि आईपीएल में फेमस होने के बाद से आयुष बडोनी का पिछले दो सीजन से टीम के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। दिल्ली के लगातार हो रहे खराब प्रदर्शन को देखते हुए।  डीडीसीए (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली जल्द इस मामले में हस्तक्षेप कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंःहैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी में रचा नया कीर्तिमान, टी20 के अंदाज में खेला टेस्ट, मात्र इतने ओवर में बनाए 500 रन