Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है.

हालाँकि, टीम इंडिया के ऐलान होते ही अब भारत के प्लेइंग इलेवन की भी तस्वीर साफ़ हो चुकी है और इसमें कुछ बड़े नामों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नाम शामिल है.

Advertisment
Advertisment

Rishabh Pant हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के आते ही पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ऋषभ पंत बाहर, गिल की भी छुट्टी 1

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भयानक कार दुर्घटना की वजह से लगभग डेढ़ सालों तक क्रिकेट से दूर रहे थे लेकिन अब वो वापसी कर चुके हैं. हालाँकि, चोट के बाद वे पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए हैं लेकिन उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

पंत को पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग में शायद ही मौका मिले और उनके स्थान पर युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. जुरेल ने अपनी पिछले सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और विकेट के पीछे भी बेहतरीन रहे थे और इसी वजह से उन्हें मौका दिया जा सकता है.

Shubman Gill को भी किया जा सकता है बाहर

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की प्रतिभा की काफी बात होती है लेकिन वे अब तक अपनी इस प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं. गिल को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

शुभमन ने दलीप ट्रॉफी 2024 में भी कुछ खास नहीं किया है और इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. यही नहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में औसत 35 का ही है. ऐसे में गिल के स्थान पर नंबर 3 पर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है और वे प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

गिल पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने हाल में टीम इंडिया के लिए भी कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. इसके अलावा आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में अब कप्तान रोहित उन्हें अंतिम ग्यारह से बाहर कर सकते हैं.

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर से सेटिंग कर इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों ने बना ली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जगह, रणजी खेलने के भी नही है लायक