Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 : भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में क्रिकेट समर्थक आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में हो रहे शानदार खेल का आनंद ले रहे है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग लेना है.

इसी बीच मीडिया कुछ रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि साल 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से भारतीय टीम बाहर हो सकती है और उस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम के बदले यह देश पाकिस्तान में जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हुए दिखाई दे सकती है.

Advertisment
Advertisment

भारत के पाकिस्तान न जाने से श्रीलंका कर सकती है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई

आईसीसी (ICC) के द्वारा साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में कराने की योजना है. जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तरफ से मेगा टूर्नामेंट आयोजन करने की तैयारी भी शुरू कर दी है लेकिन अब तक बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए किसी भी तरह का कन्फर्मेशन नहीं दिया.

ऐसे में अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाती है तो टीम इंडिया की जगह आईसीसी रैंकिंग में नंबर 9 पायदान पर मौजूद टीम पाकिस्तान में जाकर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलते हुए दिखाई दे सकती है.

पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार से लेनी होगी मंजूरी

अगर बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए राज़ी भी हो जाती है तो उसके बावजूद बीसीसीआई (BCCI) को भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए मंजूरी लेनी होगी. अगर भारत सरकार भी पाकिस्तान जाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को मंजूरी दे देती है तो ही टीम इंडिया (Team India) साल 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में खेलते हुए नज़र आ सकते है.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका की टीम नहीं कर पाई है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई

Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का टूर्नामेंट जो पाकिस्तान में आयोजन करने की योजना है. उस मेगा टूर्नामेंट में साल 1996 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम श्रीलंका (Sri Lanka) क्वालीफाई नहीं कर पाई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम ने क्वालीफाई किया है.

यह भी पढ़े : यशस्वी जायसवाल के लिए काल बना ये बल्लेबाज, अब टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग