T20 World Cup
T20 World Cup

भारतीय क्रिकेट टीम को जून में T20 World Cup खेलने के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज का दौरा करना है और इस मेगा इवेंट के लिए BCCI की मैनेजमेंट ने अपनी तैयारियों को पहले से ही तेज कर लिया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान करते वक़्त IPL 2024 के टॉप परफ़ॉर्मर खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। पिछले कुछ दिनों से यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, T20 World Cup में मैनेजमेंट एक खतरनाक गेंदबाज को ले जाएगी जो आसानी के साथ ही विरोधी खिलाड़ियों को परेशान कर सकता है।

इस गेंदबाज को मिल सकता है T20 World Cup में मौका

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

BCCI की सलेक्शन कमेटी आगामी T20 World Cup के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उस टीम में मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज को मौका दिया जाएगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट T20 World Cup की टीम में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) इस वक़्त अपनी खतरनाक गेंदबाजी से सभी विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के ऊपर भारी पड़ रहे हैं और उनकी गेंदों का सामना करना बहुत ही मुश्किलों भरा हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं Mukesh Kumar

अगर बात करें दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के प्रदर्शन की तो 17 अप्रैल के दिन गुजरात के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने टीम की नींव हिला दी थी और इसी वजह से गुजरात की टीम महज 89 रनों पर सिमट गई थी। उस मैच में इन्होंने गेंदबाजी के दौरान 2.3 ओवरों में 14 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अगर इस सत्र में प्रदर्शन की बात करें तो मुकेश कुमार ने 4 पारियों में 15.63 की औसत और 9.26 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट अपने नाम किए हैं।

विंडीज की पिच में कारगर साबित हो सकते हैं Mukesh Kumar

भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के बारे में कहा जाता है कि, वेस्टइंडीज की स्लो पिच पर ये अपनी गति और वेरिएशन की मदद से सभी विरोधी खिलाड़ियों को परेशान कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की अगुआई वाली तेज गेंदबाजी आक्रमण में ये महत्वपूर्ण भूमिका को निभा सकते हैं और इसके साथ ही ये करीब एक दशक से चले आ रहे ICC इवेंट के सूखे को भी समाप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले किया बड़ा बदलाव, रातों रात हेड कोच की कर दी छुट्टी, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...