Rohit Sharma

Dinesh Karthik : टीम इंडिया (Team India) को जून 2024 के महीने में टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर की अगुवाई में जल्द ही टीम स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.

इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान और मौजूद समय में आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से खेलने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर बड़ा बयान दिया है कि ये दिग्गज खिलाड़ी ही हमारे लिए वर्ल्ड कप में भाग लेगा. अगर ऐसा होता है तो दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लगभग 18 महीनों के बाद क्रिकेट फील्ड पर नीली जर्सी में दिखाई दे सकते है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Dinesh Karthik

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मुक़ाबले में फील्ड कर रहे थे तो तब दिनेश कार्तिक के स्ट्राइक पर आने के समय पर कार्तिक को देखकर रोहित शर्मा यह कहते हुए नज़र आए कि ” इसे वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना है” इस बात को सुनकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) स्माइल करते हुए नज़र आए लेकिन सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट समर्थकों का मानना है कि दिनेश कार्तिक ही टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में होने वाले वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलते हुए नज़र आएंगे.

IPL 2024 के सीजन में शानदार रहा है दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन

39 वर्षीय दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक खेले 7 मुक़ाबलों में 205.45 की स्ट्राइक रेट और 75.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 226 रन बनाए है. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपने बल्ले से अब तक 2 अर्धशतकीय पारी खेली है वहीं बल्ले से उन्होंने अब तक इस सीजन में 16 चौके और 18 छक्के लगाए है.

20 महीनों के बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है कार्तिक

Dinesh Karthik

Advertisment
Advertisment

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद दिनेश कार्तिक ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में कोई मुक़ाबला नहीं खेला है.

ऐसे में यह माना जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में दिनेश कार्तिक को खेलने का मौका देते है तो कार्तिक लगभग 20 महीनों के बाद क्रिकेट पर टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे सकते है.

यह भी पढ़े : लगातार जीत के बावजूद राजस्थान प्लेऑफ़ से होगी बाहर, इस समीकरण के साथ अभी भी जगह पर मंडरा रहा खतरा