Despite consecutive wins Rajasthan Royals will be out of the playoffs with this equation

Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 में अब तक राजस्थान रॉयल्स की टीम का सफर काफी शानदार रहा है। मंगलवार 16 अप्रैल को उनका केकेआर से सामना हुआ था। सांसे रोक देने वाले इस मैच को राजस्थान (Rajasthan Royals) ने 2 विकेटों के अंतर से जीत लिया। संजू सैमसन की अगुवाई वाली इस टीम ने दो अंक भी हासिल कर लिए। हालांकि लगातार जीत के बावजूद वह एक समीकरण से प्लेऑफ से बाहर हो सकती है। यह खबर आपके होश उड़ा देगी। आइए जानते हैं आखिरी सारे मैच जीतने वाली यह टीम अंतिम-4 में क्यों नहीं पहुंचेगी।

Rajasthan Royals ने केकेआर को रौंदा

RR vs KKR
RR vs KKR

आईपीएल 2024 में ईडेन गार्डन्स के मैदान पर मैच नंबर-31 का आयोजन किया गया था। टॉस जीतकर राजस्थान (Rajasthan Royals) की टीम ने पहले बॉलिंग चुनी। पहले बैटिंग के लिए आई केकेआर की टीम ने 20 ओवर के खेल में 223 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। इसका श्रेय सुनील नरेन के शानदार 109 रनों की पारी को जाता है।

Advertisment
Advertisment

इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती चली गई। एक समय उनका स्कोर 121 रनों पर 6 विकेट था। टीम के फिनिशर शिमरन हेटमायर जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद पारी की शुरुआत करने आए जॉस बटलर ने गजब के धैर्य का परिचय दिया। उन्होंने 60 गेंदों में 107 रन ठोक, टीम को जीत की मंजिल तक सफलतापूर्वक पहुंचाया।

Rajasthan Royals प्लेऑफ से होगी बाहर

आईपीएल 2024 के अंक तालिका पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इस समय शीर्ष पर काबिज़ है। उनके 7 मैचों में 6 जीत और एक हार सहित कुल 12 अंक है। हालांकि लगातार जीत हासिल करने के बावजूद संजू सैमसन की पलटन और एक बार की चैंपियन राजस्थान के ऊपर अंतिम-4 यानि प्लेऑफ से हटने की संभावना है। दरअसल एक समीकरण के जरिए यह संभव है। सभी टीमों को लीग स्टेज में 14-14 मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में आने वाले सभी मैच अगर राजस्थान की टीम हार जाती है, तो वह प्लेऑफ की रेस से ही बाहर हो जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: लगातार हार के बाद आरसीबी को लगा बड़ा झटका, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ IPL 2024 से बाहर

Advertisment
Advertisment