Gautam Gambhir's luck suddenly shines, he will become the head coach of Team India, suddenly Rahul Dravid's leave

Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत की ओर से बेहद ही शानदार प्रदर्शन करने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बार फिर से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

खबरों के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की हेड कोच पद से छुट्टी करने का फैसला कर लिया है और उनकी जगह यह जिम्मेदारी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मिलने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और क्या वाकई गंभीर की किस्मत चमकने वाली है।

Advertisment
Advertisment

राहुल द्रविड़ की होगी हेड कोच पद से छुट्टी

Gautam Gambhir's luck suddenly shines, he will become the head coach of Team India, suddenly Rahul Dravid's leave

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हेड कोच पद के लिए भर्ती निकाल दी है और उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी को ही हेड कोच बनाने का निर्णय किया है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद राहुल द्रविड़ का बीसीसीआई के साथ किया गया करार खत्म हो जाएगा।

ऐसे में अगर वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में नाकामयाब रहते हैं तो उनका पद से हटना तय है और ऐसे में फिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जिम्मेदारी मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir बन सकते हैं भारत के अगले हेड कोच

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों केकेआर (KKR) के मेंटर के रूप में कार्यरत है और जब से उन्होंने कोलकता को ज्वाइन किया है उसका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है, जिस वजह से गंभीर को टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मालूम हो कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके कोच बनने की बात भी कही जा रही है। लेकिन जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हो जाता कुछ नहीं कहा जा सकता है। मालूम हो कि आधिकारिक तौर पर इसका पता टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही चल सकेगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद किया जाएगा अगले हेड कोच का ऐलान

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है और इसका फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। ऐसे में अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट में जीतने में सफल नहीं रही तो बीसीसीआई जुलाई के महीने में नए हेड कोच का ऐलान कर देगी। चूंकि जुलाई में भारत को कई मैच खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट के नाम पर धब्बा है ये भारतीय खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप के 10 मैचों में भी नहीं जड़ सका छक्का