बांग्लादेश टी20 सीरीज में भी नहीं होगी ईशान किशन की वापसी, कोच गंभीर से लेकर रोहित-जय शाह तक ने लेने से किया मना 1

ईशान किशन (Ishan Kishan): बांग्लादेश की क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) खेली जानी है. पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस श्रृंखला की समाप्ति के बाद दोनों टीमें 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी. ऐसे में इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी बहुत ही मुश्किल लग रही है.

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan हो सकते हैं बाहर

बांग्लादेश टी20 सीरीज में भी नहीं होगी ईशान किशन की वापसी, कोच गंभीर से लेकर रोहित-जय शाह तक ने लेने से किया मना 2

ईशान (Ishan Kishan) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और इसकी वजह वे खुद हैं. किशन ने BCCI के सचिव जय शाह, कप्तान रोहित शर्मा और उस समय के हेड कोच राहुल द्रविड़ की बात नहीं मानी थी और उसके बाद से ही वे भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

ऐसे में किशन की वापसी टीम इंडिया में बहुत ही मुश्किल लग रही है. हेड कोच गौतम गंभीर और जय शाह दोनों ही किशन को टीम में शामिल नहीं करना चाहेंगे क्योंकि उन्होंने BCCI के निर्देशों का पालन नहीं किया था.

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में है वापसी की चर्चा

अगर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है और इसका पहला मैच ग्वालियर में खेला जायेगा. इसी श्रृंखला के जरिए किशन की टीम इंडिया में वापसी की चर्चा है.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि, उनकी वापसी बहुत ही मुश्किल लग रही है क्योंकि उनसे रोहित और शाह दोनों ही नाराज हैं. ऐसे में बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए भारत के स्क्वाड में वापसी करना इतना भी आसान नहीं होने वाला हैं लेकिन आने वाले समय में देखना होगा कि बोर्ड क्या निर्णय लेता है.

दलीप ट्रॉफी 2024 में Ishan Kishan ने लगाया शतक

बता दें कि 26 वर्षीय खिलाड़ी भारत की टीम में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने सबसे पहले बुचि बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और वहां पर भी शतकीय पारी खेली.

इसके बाद दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच वे चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे लेकिन उसके बाद वापसी करते हुए 126 गेंदों का सामना करते हुए 111 रनों की ताबतोड़ पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए. हालाँकि, ऐसी इनिंग के बाद भी उनकी वापसी को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बुमराह-सिराज संभालेंगे तेज गेंदबाजी, तो रोहित-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, चेन्नई टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान