Ricky Ponting
Ricky Ponting

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक कॉमेंटेटर के रूप में नजर आते हैं और इसके साथ ही पोंटिंग आईपीएल में भी पिछले कुछ सालों से सक्रिय हैं। रिकी पोंटिंग पिछले कुछ सालों से दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर कोच जुड़े हुए थे। लेकिन कुछ महीनों पहले ही इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से मिली हुई सभी जिम्मेदारियों से किनारा कर लिया। हालांकि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, कई टीमें इन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए इच्छुक हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं Ricky Ponting

ब्रेकिंग: रातोंरात हो गया बड़ा खेला, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले गौतम गंभीर को रिप्लेस करेंगे रिकी पोंटिंग, होंगे नए हेड कोच 1

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के हवाले से यह खबर आ रही है कि, यह टीम अब नए मेंटर की तलाश है। इस टीम के हवाले से यह खबर आ रही है कि, कोलकाता नाइट राइडर्स की मैनेजमेंट के द्वारा आगामी सत्र से पहले रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को टीम का नया मेंटर नियुक्त कर सकती है। कहा जा रहा है कि, गौतम गंभीर के जाने के बाद से ही फ्रेंचाइजी इनके साथ जुडने के लिए उत्सुक थी।

इन दिग्गजों का नाम भी आ रहा है सामने

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, कोलकाता नाइट राइडर्स की मैनेजमेंट के द्वारा कई खिलाड़ियों को बतौर मेंटर अप्रोच किया गया था। पहले कहा जा रहा था कि, मैनेजमेंट के द्वारा पहले राहुल द्रविड़ और बाद में कुमार संगकारा को भी मेंटर पद के लिए अप्रोच किया गया था। इसके साथ ही कुछ दिनों पहले यह भी खबर आ रही थी कि, मैनेजमेंट के द्वारा अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस को भी इस पद के लिए अप्रोच किया जा रहा था।

गौतम गंभीर बन चुके हैं भारतीय टीम के कोच

इसके पहले कोलकाता की टीम के साथ गौतम गंभीर बतौर मेंटर जुड़े थे, लेकिन आईपीएल 2024 के बाद राहुल द्रविड़ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद इन्हें भारतीय टीम के कोच पद के लिए अप्रोच किया गया था। गंभीर ने भारतीय टीम के कोच पद का ऑफर स्वीकार कर लिया और इसी वजह से यह पद खाली हो गया। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, गंभीर ने ही कई सालों के बाद टीम को चैंपियन बनाया था।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज को मिला मौका, 155 kmph से करता बॉल, बुमराह जैसी फेंकता यॉर्कर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...