Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और अब वह हमेशा के लिए ही टीम से बाहर हो सकते हैं। चूंकि बढ़ती उम्र की वजह से और इंजरी के चलते वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
मौजूदा हालातों के अनुसार वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जल्द ही संन्यास ले सकते हैं।
Mohammed Shami ले सकते हैं संन्यास
बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप 2023 के दौरान काफी बुरी तरह इंजर्ड हुए थे। इस वजह से वह लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शमी ने लास्ट टाइम 19 नवंबर को कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। उन्होंने करीब एक साल के बाद प्रोफेसनल क्रिकेट में वापसी की है और वापसी के बाद से ही वह गर्दा उड़ा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दे रही है, जिसके चलते वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
बीसीसीआई नहीं दे रही है टीम इंडिया में मौका
दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 19 नवंबर 2023 के बाद करीब 13 नवंबर 2024 को क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है और तब से अब तक वह 1 फर्स्ट क्लास और 3 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं दिया जा रहा है।
खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने उन्हें और अधिक समय घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा है। ऐसे में वह गुस्से में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही संन्यास ले सकते हैं। चूंकि मौजूदा हालातों को देखते हुए इनका चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी चुना जाना मुश्किल लग रहा है।
कुछ ऐसा है शमी का करियर
34 वर्षीय मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अब तक भारत के लिए 188 मैच खेले हैं। इस दौरान 188 मैचों की 245 पारियों में उन्होंने 448 विकेट चटकाए हैं। शमी ने टेस्ट में 229, वनडे में 195 और टी20 में 24 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 4.12 की इकोनॉमी से रन दिए हैं।
नोट: अभी तक मोहम्मद शमी ने आधिकारिक तौर पर संन्यास नहीं लिया है और न ही इसको लेकर कोई बात कही है। मगर राइटर के अनुमान के अनुसार ऐसा हो सकता है।