IND vs NZ

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) आने वाले समय कई सारे टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए काफी अहम हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समापन के बाद, भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि न्यूजीलैंड एक मजबूत टेस्ट टीम है। जबकि बांग्लादेश एक बेहद कमजोर टेस्ट टीम है, जिसे हमारी घरेलू टीम हरा सकती है।

IND vs NZ सीरीज में चार स्पिनर्स को मौका दे सकती है कीवी टीम

भारत के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम घोषित! 4 खतरनाक स्पिनरों को जगह 1

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड अपनी टीम में चार स्पिनर्स को जगह दे सकती है।  भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड अपनी टीम में चार स्पिनर्स को शामिल कर सकती है। भारतीय उपमहाद्वीप की पिचें स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल होती हैं, और इसी को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड अपने स्पिन आक्रमण को मजबूत करना चाहती है। इससे पहले भी भारतीय दौरे उन्होंने कई सारे स्पिनर्स को मौका दिया है।

इन चार खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड के पास अनुभवी स्पिनर मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी जैसे खिलाड़ी हैं, जो पहले से ही भारत में खेल चुके हैं और वहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं। इसके अलावा, एजाज पटेल और रचिन रवींद्र भी टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।  पटेल ने भारत के खिलाफ ही 2021 में 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को देखते हुए, न्यूजीलैंड चार स्पिनर्स को खिलाकर अपनी गेंदबाजी में विविधता लाना चाहेगी। सीरीज के दौरान इन स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी।

ऐसी हो सकती कीवी टीम

ऐसी हो सकती कीवी टीम: न्यूजीलैंड टेस्ट टीम: टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग, ईश सोढ़ी।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! कमिंस कप्तान, 6 खूंखार पेसरों को मौका

Advertisment
Advertisment