Prithvi Shaw

Prithvi Shaw : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए पहले दो मुक़ाबलों में भाग नहीं ले पाने वाले युवा स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ के लिए मौजूदा समय ऑन फील्ड के साथ-साथ ऑफ़ फील्ड भी कुछ खास नहीं है. क्रिकेट फील्ड पर तो उन्हें क्रिकेट समर्थकों के ट्रोल का सामना करना ही पड़ता है.

मैदान के बाहर भी पृथ्वी शॉ के लिए हाल ही में एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के बीच जेल में जाना पड़ सकता है.

Advertisment
Advertisment

सपना गिल के मामले में हो सकती है पृथ्वी शॉ को जेल

Prithvi Shaw

साल 2023 में हुए सपना गिल और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के मामले ने मीडिया में खूब सुर्खियां बतौरी थी. सपना गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. जिसके बाद से यह केस कोर्ट में था. हाल ही में मुंबई हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस को इस मामले की जांच करने के आरोप दिए है. ऐसे में अगर सपना गिल के द्वारा लगाए गए आरोप पृथ्वी शॉ पर सही बैठते है तो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिड सीजन से ही पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम होटल से जेल जाना पड़ सकता है.

पृथ्वी शॉ को माना जाता था इंडियन क्रिकेट का नेक्स्ट बिग थिंग

पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में जब अपनी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) जितवाया था और उसके बाद अपने डेब्यू मुक़ाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था तो उस समय सभी क्रिकेट समर्थक, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी समेत टीम इंडिया के उस समय के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उन्हें फ्यूचर ऑफ़ इंडियन क्रिकेट मान रहे थे लेकिन आज पृथ्वी शॉ का हाल कुछ ऐसा है कि बीते 3 साल से पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया के लिए एक मुक़ाबले में शामिल होने का मौका नहीं मिला है.

आईपीएल 2024 में भी कुछ खास नहीं रहा है प्रदर्शन

Prithvi Shaw

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले ऐसा लग रहा था कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले ही मुक़ाबले से खेलते हुए नज़र आएंगे लेकिन पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की फ्रैंचाइज़ी ने टूर्नामेंट के तीसरे मुक़ाबले में खेलने का मौका दिया. पृथ्वी शॉ ने अपने कमबैक मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 43 रन बनाए थे वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में पृथ्वी केवल 10 रन बनाकर पवैलियन की ओर चल दिए.

यह भी पढ़े : मयंक यादव का नया नाम पढ़ा ‘राजधानी एक्सप्रेस’, जानें किसने और क्यों दिया गया यही निक नेम