RCB

RCB : 22 मार्च से आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन की शुरुआत हो गई है. आईपीएल 2024 के सीजन का पहला मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया.

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK VS RCB) के खिलाफ हुए इस मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रैंचाइज़ी ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में हुए इस मुक़ाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज़ की. इस मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम से खेलने वाले इस स्टार खिलाड़ी ने मुक़ाबले के बाद हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ही संन्यास का ऐलान कर दिया है और कहा कि यह चेपॉक में यह मेरा अंतिम मुक़ाबला है.

Advertisment
Advertisment

दिनेश कार्तिक ने मुक़ाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दिया बड़ा बयान

RCB

आईपीएल 2024 के पहले मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से मात दी और जब मुक़ाबले के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से पोस्ट प्रेजेंटेशन में बात कि गई तो उनसे सवाल पूछा गया था कि क्या यह आपका चेपॉक में आखिरी मुक़ाबला साबित हो सकता है तो इसका जवाब देते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि

“वास्तव में मैं भी यही चाहता हूं कि ये आखिरी न हो, क्योंकि प्‍लेऑफ और कुछ नॉकआउट यहां हो सकते है। मुझे उम्मीद है कि मैं वापस आ सकूंगा और ये आखिरी हो सकता है। लेकिन, हां… मुझे लगता है कि ये आखिरी है”

पहले मुक़ाबले में दिनेश कार्तिक ने की कमाल की बल्लेबाज़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जब बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए तह तब टीम की हालत काफी खस्ता थी और टीम का स्कोर 11.5 ओवर में 78 रन था और टीम के लिए 5 विकेट गिर चूके थे लेकिन उसके बाद दिनेश कार्तिक ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ अनुज रावत के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर के अंत में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन पर लेकर चले गए. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के पहले ही मुक़ाबले ,में 26 गेंदों पर 38 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में दिनेश कार्तिक ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे.

Advertisment
Advertisment

पहले मुक़ाबले में RCB को मिली करारी शिकस्त

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज़ों ने अपनी पारी में 173 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने शानदार शुरुआत की और टीम के लिए अपना पहला मुक़ाबला खेलने वाले रचिन रवींद्र ने 15 गेंदों पर 37 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसके बाद अंत में टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शिवम दुबे (Shivam Dube) ने टीम को 18.4 ओवर में ही विनिंग टोटल पर पंहुचा दिया और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुक़ाबला 6 विकेट से अपने नाम किया.

IPL 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे दिनेश कार्तिक

आईपीएल क्रिकेट में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की गिनती में भी दिग्गज खिलाड़ियों में होती है. दिनेश कार्तिक उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में आते है जो साल 2008 से लेकर अब तक आईपीएल क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आ रहे है. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल क्रिकेट में 243 मुक़ाबले खेले है.

इन 243 मुक़ाबलों में दिनेश कार्तिक ने 4334 रन बनाए है. दिनेश कार्तिक अब 38 वर्ष के हो गए है. ऐसे में अब उनके लिए आईपीएल क्रिकेट में लंबे समय तक खेल पाना नामुमकिन है. जिसके चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले ही दिनेश कार्तिक ने इस बात का ऐलान का दिया है कि आईपीएल 2024 के सीजन में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आखिरी बार आईपीएल क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आएंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में चोट के चलते बाहर हुए 15 स्टार खिलाड़ी, 6 दिग्गज भारतीय का नाम भी शामिल