Imam-ul-haq
Imam-ul-haq

भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पाकिस्तान का अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. नीदरलैंड और श्रीलंका पर लगातार जीत के बाद पाकिस्तानी टीम को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है. चार मैचों के बाद पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज है. पाकिस्तान की टीम अपने अगले मुकाबले में सोमवार (23 अक्टूबर) को चेन्नई में अफगानिस्तान से भिड़ेगी. इससे पहले पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक (Imam ul Haq)  ने अजीबोगरीब बयान दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन करने में नाकाम रहने वाले इमाम उल हक का कहना है कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को छक्के लगाने के लिए ज्यादा प्रोटिन खाने की जरूरत है.

इमाम उल हक का अजीबोगरीब बयान

दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान जब उनसे वर्ल्ड कप 2023 में पावरप्ले के दौरान टीम द्वारा कोई भी छक्का नहीं लगाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अजीब जवाब दिया.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा कि, “शायद हमें अधिक प्रोटीन खाना चाहिए ना कि कार्बोहाइड्रेट, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके बारे में हम बात करना चाहते हैं. हम वास्तव में इसे महसूस नहीं करते हैं अगर हम छक्के या चौके नहीं मार रहे हैं, तो हम टीम के लिए क्या कर रहे हैं? और अगर हम मैच जीत रहे हैं – दुर्भाग्य से पिछले दो मैचों में हम अच्छा नहीं खेले और हम इसे स्वीकार करते हैं, लेकिन बात सिर्फ इतनी है कि हमारे पास अभी भी पांच मैच हैं तो हम सेमीफाइनल में जाएंगे. लेकिन आप कैसे खेलते हैं और आप इसके लिए कैसे तैयारी करते हैं, यह वास्तव में मायने रखता है.”

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में खेले अब तक चार मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 15 छक्के लगाए हैं, जिसमें ज्यादातर अब्दुला शकीब ने जड़े हैं. गौर करने वाली बात यह कि भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की ओर से एक भी छक्का नहीं लगा था जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 6 छक्के जड़े थे.

आज अफगानिस्तान से भिड़ेगा पाकिस्तान

गौरतलब है कि पाकिस्तान विश्व कप में अपना पांचवां मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान की टीम यह मैच अपने नाम करना चाहेगी. लेकिन पाकिस्तान के लिए यह उतना भी आसान नहीं होगा, क्योंकि चेन्नई की पिच स्पिनरों के अनुकूल है और अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद जैस वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं. ऐसे में पाकिस्तान को अफगानी टीम से कड़ी टक्कर मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- POINTS TABLE: विराट जीत से सेमीफाइनल के करीब पहुंची टीम इंडिया, तो पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से हुई बाहर

Advertisment
Advertisment

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें