CSK defeated RCB by 6 wickets in IPL 2024 first match ms Dhoni led the team to the victory

IPL 2024: आईपीएल 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। सीएसके की टीम ने इसे 6 विकेटों से जीत लिया। इसी के साथ चेन्नई की टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शुरुआत बेहद खराब हुई है। मुकाबले के दौरान सीएसके के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आइए विस्तार से जानते हैं।

IPL 2024: आरसीबी की बल्लेबाजी का लेखा-जोखा

Virat Kohli
Virat Kohli

चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को सीएसके और आरसीबी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और बेंगलुरु के पक्ष में गिरा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फाफ डुप्लेसिस (35) और विराट कोहली (21) ने 4.3 ओवर में 41 रन जोड़े। बीच में उनकी पारी लड़खड़ा गई थी। आखिरी में अनुज रावत (48) और दिनेश कार्तिक (38) की पारियों ने आरसीबी का स्कोर 173 रनों तक पहुंचा दिया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: धोनी के बाद इन 2 खिलाड़ियों से भी छिनी गई IPL 2024 की कप्तानी, अचानक हुआ नए कप्तानों का ऐलान

सीएसके ने जीत के साथ की IPL 2024 में शुरुआत

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

आरसीबी द्वारा आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुकाबले में मिले 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई सीएसके को पहला झटका 38 के स्कोर पर लगा। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 15 रन बनाकर चलते बने। हालांकि दूसरे छोड़ पर खड़े युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 15 गेंदों में 37 रन ठोके। इसके बाद शिवम दुबे (34) और रवींद्र जडेजा (25) ने और कोई विकेट गिरने नहीं दिया। इनकी पारियों के दम पर सीएसके ने 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

एमएस धोनी की समझदारी ने दिलाई जीत

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ की है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को धूल चटा दी। इस मैच में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की चतुराई चेन्नई के काम आई। भले ही इस 42 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सीजन में कप्तानी छोड़ दी हो, मगर उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के लिए काम आसान कर दिया। शिवम दुबे को इमपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारकर उन्होंने सीएसके की जीत भी पक्की कर दी।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पर भावुक हुए रोहित शर्मा, थाला के लिए कही ये दिल छू लेने वाली बात