CSK vs GT TOSS Shubman gill played this masterstroke after winning the toss against csk

CSK vs GT TOSS: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं। ऐसे में वह अपने जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। टॉस (CSK vs GT TOSS) हो चुका है। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने इस फैसले के साथ मास्टस्ट्रोक खेला है। आइए एक नजर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर डालते हैं।

CSK vs GT TOSS: शुभमन ने खेला मास्टरस्ट्रोक

Shubman Gill
Shubman Gill

चेन्नई के एम चिदंबरम यानि चेपॉक के मैदान पर आईपीएल 2024 के तहत मैच नंबर-7 खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना हुआ है। दोनों ही टीमें इस समय विजय रथ पर सवार है। ऐसे में इनके हौसले काफी बुलंद होंगे। सिक्का उछला और गुजरात टाइटंस के पक्ष में गिरा। नए नवेले कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। यही उनका मास्टरस्ट्रोक था। दरअसल इस मैदान पर सीएसके का चेज करते हुए रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है। ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस के समय कहा कि वह भी पहले बॉलिंग करते।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: धोनी से लेकर जडेजा तक के छलके आँसू, चेन्नई के इस स्टार क्रिकेटर का हुआ आकस्मिक निधन

दोनों टीमों की ऐसी है खतरनाक प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतने के बाद पहली फील्डिंग चुनी है। पिछला मैच वह लक्ष्य का बचाव करते हुए जीती थी। वहीं इस बार उन्होंने लक्ष्य का पीछा करना सही समझा। दोनों टीमों के अंतिम-11 की अगर बात करें तो गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए हैं। दूसरी तरफ सीएसके ने एक बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने स्पिनर महीश तीक्षणा को बाहर कर दिया है। उनके स्थान पर “जूनियर मलिंगा” यानि मथीशा पथिराना को अंतिम-11 में जगह दी है। आइए एक नजर दोनों की टीमों पर डालते हैं।

गुजरात टाइटंस:

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।

सब्स्टीट्यूट प्लेयर: मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान

सब्स्टीट्यूट प्लेयर: साई सुदर्शन, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार

 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के पहले मैच में मिली हार के बाद रंग में रंगे रोहित शर्मा, खेली जमकर होली, वायरल हुआ VIDEO