csk-vs-lsg-match-highlights-in-hindi-ipl-2024

CSK vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2024 का 39 वां मुकाबला चेपॉक में चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया। लखनऊ ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया

बता दें कि इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने 213 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

Advertisment
Advertisment

साथ ही आपको ये भी बताते चले कि 120 घंटे पहले लखनऊ में चेन्नई हारी थी और अब राहुल की टीम ने चेपॉक में जाकर चेन्नई को हराया है और वो भी 120 घंटों के भीतर।

CSK vs LSG Match Highlights: चेन्नई की पारी-210-4

1 से 6 ओवर, CSK- 49-2

  • हेनरी ने रहाणे को जल्दी आउट कर दिया। रहाणे मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए।
  • मिचेल 4 रन बनाकर मोहसिन की गेंद पर आउट हो गए।
  • रुतुराज द्वारा दिया गया कठिन मौका गिरा दिया गया
  • पॉवरप्ले में ऋतुराज ने 46 रन कूटे।
  • मिशेल को यश ठाकुर ने आउट किया। वो 11 रन पर पवेलियन लौटे।

7 से 15 ओवर, CSK 135-3

  • LSG स्पिनर पैठ बनाने में असफल रहे। इनकी जमकर पिटाई हुई।
  • रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जमाया।
  • रुतुराज और जड़ेजा के बीच 50 रन की साझेदारी हुई।
  • संघर्ष कर रहे जडेजा को मोहसिन ने आउट किया। जडेजा 16 रन पर आउट हुए।
  • जडेजा के आउट होने के बाद दुबे और रुतुराज ने पारी को आगे बढ़ाया। दुबे ने ताबड़तोड़ 19 रन कूटे जबकि गायकवाड़ शतक की ओर बढ़ रहे हैं।

16 से 20 ओवर, CSK 210-4

  • 17.4 ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर गायकवाड़ ने अपना शतक पूरा किया।
  • 18.4 ओवर में मोहसिन खान की गेंद पर दुबे ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। धोनी ने उनके लिए ताली बजाई।
  • 18.5 ओवर में डी कॉक ने दुबे का कैच छोड़ा।
  • 19.4 ओवर में दुबे 66 रन पर रन आउट हुए।
  • धोनी ने दो गेंदों में 4 रन बनाए।
  • गायकवाड़ 108 रन बनाकर नाबाद रहे।

CSK vs LSG Match Highlights: लखनऊ की पारी-213-4

1 से 6 ओवर, LSG 45-2

  • 0.3 ओवर में दीपक चाहर ने डी कॉक को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा।
  • 4.4 ओवर में केएल राहुल 16 रन पर मुस्तफिजुर का शिकार बने।
  • पॉवरप्ले में गेंदबाजों ने लखनऊ पर नकेल कसा और ये टीम 45 रन ही बना पाई।

7 से 13 ओवर, LSG 115-3

  • मोईन अली ने अपने ओवर में छह सिंगल दिए
  • मार्कस स्टोइनिस का 26 गेंद में अर्धशतक
  • जडेजा और मोईन अली कुछ शांत ओवरों के बाद पिटे।
  • पथिराना ने पडीक्कल को 13 रन पर आउट किया।
  • देशपांडे ने अपने अंतिम ओवर में 17 रन दिए।
  • एलएसजी को आखिरी 7 ओवर में 96 रन चाहिए।

14 से 20 ओवर, LSG -213-4

  • 14.3 ओवर से लेकर 15.3 ओवर तक पूरन ने 26 रन बटोरे।
  • 16.3 ओवर में पथिराना ने उनका विकेट लिया। पूरन 34 रन पर आउट हुए।
  • 17.4 ओवर में स्टोइनिस ने अपना शतक पूरा किया।
  • आखिरी ओवर में 18 रन बनाकर स्टोइनिस ने टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढें: VIDEO: गायकवाड़ के शतक ने काटा जायसवाल का पत्ता, अब इस वजह से वर्ल्ड कप में CSK कप्तान होंगे रोहित शर्मा के जोड़ीदार