Iyer captain debut of Mayank Yadav-Rinku Singh Team India announced for Sri Lanka series

Team India: भारतीय टीम आईपीएल खत्म होते ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए वेस्टइंडीज रवाना होगी। इसके बाद वह जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। वहीं इसके ठीक बाद टीम इंडिया (Team India) का श्रीलंका दौरा है। इस दौरे पर टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को भेजेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए 15 खिलाड़ियों का खुलासा कर दिया गया है। श्रेयस अय्यर के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। आइए देखें किन्हें इसमें जगह दी गई है।

श्रीलंका दौरे पर ऐसा रहने वाला है कार्यक्रम

Team India
Team India

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। टीम इंडिया (Team India) इसके लिए श्रीलंकाई दौरे पर जाएगी। इससे पहले इन दोनों टीमों की भिड़ंत पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुई थी। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज जुलाई में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी तक इसकी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। बीसीसीआई जल्द ही पूरे शेड्युल की घोषणा कर देगी।

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी टीम की कमान

टीम इंडिया (Team India) जब श्रीलंका दौरे पर जाएगी, तो टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में हो सकती है। बता दें कि इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में अपनी कप्तानी से सबको काफी प्रभावित किया है। केकेआर को इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में टॉप-4 में बरकरार रखा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट सीनियर खिलाड़ियों को अनुपस्थिति में अय्यर को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। हालांकि अभी तक इसका अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। गौरतलब है कि इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से नियमित पेशेवर क्रिकेट खेला है। उनके स्थान पर रिंकू सिंह व मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है। इन युवाओं ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है। आइए एक नजर श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वॉड के ऊपर डाल लेते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जितेश शर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, टी नटराजन, रवि बिश्नोई।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 23 साल के युवा खिलाड़ी ने काटा युजवेंद्र चहल का पत्ता, टी20 वर्ल्ड कप के लिए जायेगा वेस्टइंडीज, द्रविड़ का है फेवरेट