csk-vs-lsg-thala-team-lost-the-winning-game-due-to-these-3-players-dhoni-considers-one-as-his-best-friend

CSK VS LSG: क्रिकेट के खेल में हार और जीत चलती ही रहती है लेकिन आज के मैच में उम्मीद नहीं कि गई थी कि चेन्नई अपने घर में हार जाएगी। हालांकि, ऐसा हुआ। चेपॉक में चेन्नई को हार का समाना करना पड़ा। मैच काफी रोमांचक हुआ और दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया। एक समय पर लग रहा था कि चेन्नई मैच को जीत जाएगी लेकिन जीत का स्वाद लखनऊ ने चखा। तो चलिए ऐसे में जानते हैं कि वो कौन से 3 खिलाड़ी रहे, जिन्होंने धोनी की टीम को हरवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

CSK VS LSG: इन 3 खिलाड़ियों के चलते हारी थाला की टीम

CSK VS LSG के मैच में कप्तान केएल राहुल ने पहले टॉस जीता और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान गायकवाड़ के शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाकर मैच जो जीत लिया, जिसमे स्टोइनिस ने शतकीय पारी खेली। ऐसे में आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने धोनी का दिल तोडा और उसकी वजह से चेन्नई को हार का समाना करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

रवींद्र जडेजा

CSK VS LSG के मैच में चेन्नई को हरवाने में पहला योगदान रविंद्र जडेजा को जाता हैं जिन्होंने ना तो इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और ना ही गेंदबाजी। गेंदबाजी में समझ सकते है कि ओस के कारण बॉल हाथ में ठीक से नहीं आ रही होगी। हालांकि, जड्डू ने 2 ओवर गेंदबाजी की और 16 रन दिए लेकिन बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने कोई कमाल नहीं दिखाया।

बैटिंग में भी जडेजा ने 16 रन बनाए और वो भी तब जब वो नंबर 4 पर बैटिंग करने आए थे और विकेट गँवा कर चलते बने। जडेजा थोड़ी देर और टिककर बैटिंग करते, तो टीम का स्कोर 220 के ऊपर जा सकता था। बता दें कि जड्डू को धोनी का काफी करीबी माना जाता है।

मुस्तफिजुर रहमान

CSK VS LSG के मैच में चेन्नई को हरवाने में दूसरा योगदान मुस्तफिजुर रहमान को जाता है। इस मुकाबले में जब रनों का बचाव करना था तो ऐसी स्तिथि में ये गेंदबाज रन पिटवाते दिखा। रहमान ने इस मैच में सबसे ज्यादा 51 रन लुटाए। 3.3 ओवर में उन्होंने 14 की इकोनॉमी से रन लुटाए। अगर आज के मैच में गेंदबाजी थोड़ी सी और बेहतर होती तो नतीजा कुछ और हो सकता था।

शार्दुल ठाकुर

CSK VS LSG के मैच में चेन्नई को हरवाने में तीसरा योगदान शार्दुल ठाकुर का भी योगदान दिखता है। शार्दुल ने 14 की इकोनॉमी से आज रन लुटाए हैं और 3 ओवर में 42 रन पिटवा दिए। शार्दुल की इतनी पिटाई हुई कि कप्तान ने उन्हें चौथा ओवर तक देना मुनासिब नहीं समझा। शार्दुल की गेंदबाजी तो हमेशा ही चर्चा का विषय रहती हैं लेकिन बावजूद इसके कप्तान उन्हें गेंद देने से पहले विचार नहीं करते हैं। उनकी जगह शिवम दुबे को आजमाया जा सकता था।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: IPL 2024 POINTS TABLE: शर्मनाक हार के साथ CSK को भारी नुकसान, तो टॉप-4 में LSG की एंट्री, चेन्नई के लिए बंद हुए प्लेऑफ के दरवाजे