De Villiers revolts against RCB, supports Shivam Dubey's controversial statement

शिवम दुबे (Shivam Dube): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सीएसके टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। बता दें कि, शिवम दुबे जबसे आईपीएल में सीएसके टीम की तरफ से जुड़े हैं।

उनकी बल्लेबाजी बेहतरीन हो गई है। लेकिन शिवम दुबे इससे पहले आरसीबी टीम की तरफ से खेलते थे। जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते शिवम दुबे ने आरसीबी टीम के खिलाफ विवादित बयान दिया है। वहीं, अब आरसीबी टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स भी शिवम दुबे का समर्थन कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

डीविलियर्स ने किया Shivam Dube का समर्थन

'उसे कभी यहां आजादी..' RCB के साथ बगावत पर उतरे डीविलियर्स, शिवम दुबे के विवादित बयान का किया समर्थन 1

बता दें कि, गुजरात के खिलाफ शिवम दुबे को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। जिसके बाद उनसे उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी का राज पूछा गया। तब शिवम दुबे ने कहा कि, “यह फ्रेंचाइजी बाकी सभी से अलग है। यह फ्रेंचाइजी मुझे आजादी दे रही है और मैं उनके लिए कुछ मैच भी जीतना चाहता हूं। मैंने भी उसी तरह से काम किया – इससे मुझे मदद मिल रही है। मुझे पता है कि वे शॉर्ट गेंदें फेंकेंगे और मैं इसके लिए तैयार हूं। वे चाहते हैं कि मैं उच्च स्ट्राइक रेट पर जाऊं और मैं ऐसा करना चाहता हूं।” शिवम दुबे के बयान पर अब आरसीबी टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने भी अपना बयान दिया है।

डीविलियर्स ने अपने बयान में क्या कहा

शिवम दुबे के बयान के बाद आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने कहा कि, “शिवम दुबे आरसीबी कैंप में कभी भी फ्री नहीं हुए। वह बहुत शर्मीले थे। अब उनका कहना है कि वह सीएसके कैंप में स्वतंत्र महसूस करते हैं। सीएसके ऐसा साल-दर-साल करता है। जिसमें नए खिलाड़ी आते हैं। डीविलियर्स का मानना है कि, शिवम दुबे आरसीबी टीम के माहौल में ढल नहीं पाए थे। जिसके चलते उनका प्रदर्शन आरसीबी टीम के लिए खराब रहा था।

शिवम दुबे ने बनाए ताबड़तोड़ 51 रन

आईपीएल 2024 का 7वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में सीएसके टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और मात्र 23 गेंदों में 51 रन बनाए। दुबे ने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए। जिसके चलते सीएसके 206 रन बनाने में सफल रही। वहीं, 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात 143 रन ही बना पाई और 63 रनों से मुकाबला हार गई।

Advertisment
Advertisment

Also Read: CSK vs GT, MATCH HIGHLIGHT: गिल के शूरवीरों ने दिखाया दम, धोनी की सेना ने किया काम तमाम, इन पलों में बदला मैच का रुख