csk-vs-gt-match-highlights-in-ipl-2024 turning points high voltage drama magic moments

CSK vs GT: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 206 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात 143 रन ही बना सकी और 63 रनों से मुकाबला हार गई।

बता दें कि, इस सीजन में सीएसके की यह लगातार दूसरी जीत है। बता दें कि, इस मुकाबले में हमें दोनों टीमों की तरफ से चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिला। चलिए देखते हैं इस मुकाबले का मैच हाइलाइट्स।

Advertisment
Advertisment

CSK vs GT Match Highlights:

CSK vs GT, MATCH HIGHLIGHT: गिल के शूरवीरों ने दिखाया दम, धोनी की सेना ने किया काम तमाम, इन पलों में बदला मैच का रुख 1

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का हाल (पहले 6 ओवर)

  • ओमरजई ने पहले ओवर में दिए मात्र 2 रन।
  • उमेश यादव के पहले रचिन रविंद्र ने लगाया चौका और छक्का।
  • 4.3 ओवर में ही सीएसके ने पूरा किया 50 रन।
  • राशिद खान ने किया रचिन रविंद्र को आउट।
  • रविंद्र ने बनाए 20 गेंद में ताबड़तोड़ 46 रन।
  • 6 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 69/1 रन।

7 से 16 ओवर का हाल

  • साई किशोर ने पहले 2 ओवर में दिए मात्र 13 रन।
  • स्पेंसर जॉनसन के स्पेल की पहली ही गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा छक्का।
  • 9.5 ओवर में सीएसके ने बनाए 100 रन।
  • साई किशोर ने किया रहाणे को आउट।
  • शिवम दुबे ने अपनी पहली दो गेंद में लगाए 2 छक्के।
  • स्पेंसर जॉनसन ने किया ऋतुराज गायकवाड़ को 46 रन पर आउट।
  • 16 ओवर में सीएसके ने बनाए 165/3 रन।

17 से 20 ओवर का हाल

Advertisment
Advertisment
  • शिवम दुबे ने 22 गेंद में पूरा किया अपना अर्धशतक।
  • राशिद खान ने किया दुबे को आउट।
  • समीर रिजवी ने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर जड़ा छक्का।
  • समीर रिजवी ने खेली ताबड़तोड़ पारी, मात्र 6 गेंद में बनाए 14 रन।
  • सीएसके ने बनाए 20 ओवर में 206 रन।
  • सीएसके की पारी में लगे कुल 16 चौके और 11 छक्के।

गुजरात टाइटंस पारी का हाल (पहले 6 ओवर)

  • शुभमन गिल ने जड़ा पहले ही ओवर में छक्का।
  • दूसरे ओवर में साहा ने जड़े 2 चौके।
  • दीपक चाहर ने किया गिल को आउट।
  • साहा को भी दीपक चाहर ने किया आउट।
  • पहले 6 ओवर में गुजरात ने बनाए 43/2 रन।

7 से 16 ओवर का हाल

  • रविंद्र जडेजा के पहले ओवर में बने 9 रन।
  • डेरिल मिचेल ने किया विजय शंकर को आउट, धोनी ने पकड़ा बेहतरीन कैच।
  • डेविड मिलर हुए 21 रन बनाकर आउट।
  • पथिराना ने किया साई सुदर्शन को आउट।
  • सुदर्शन ने बनाए 31 गेंद में 37 रन।
  • तुषार देशपांडेय ने 21 रन देकर झटके 2 विकेट।
  • 16 ओवर में गुजरात ने बनाए 120/6 रन।

चेन्नई ने जीता मुकाबला

  • राशिद खान ने बनाए मात्र 1 रन।
  • राहुल तेवतिया को मुस्ताफ़िज़ुर ने किया आउट।
  • रचिन रविंद्र ने पकड़े इस मैच में 3 कैच।
  • उमेश यादव ने जड़ा शानदार छक्का।
  • सीएसके ने जीता 63 रनों से मुकाबला।
  • गुजरात की पारी में लगे कुल 13 चौके और 3 छक्के।

Also Read: ‘वो कैच पकड़ते तो…’, जीता-जिताया मैच हारने पर निराश हुए शिखर धवन, कोहली पर कही बड़ी बात, तो इनपर फोड़ा हार का ठीकरा