Despite excellent form Rishabh Pant was left out of T20 World Cup Sanju samson will replace

Rishabh Pant: आईपीएल 2024 से पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने वाले  विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए ये सीजन कमाल का रहा है। टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कई कमाल की पारियां अबतक खेले हैं। भयानक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे पंत (Rishabh Pant) ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। हालांकि इसके बावजूद वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह कोई और विकेटकीपर बल्लेबाज वेस्टइंडीज जाने वाले हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

Rishabh Pant का टी20 वर्ल्ड कप से कटेगा पत्ता

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए आईपीएल 2024 काफी शानदार गुजर रहा है। उन्होंने अपने बल्ले के अलावा विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया है। सोशल मीडिया पर उनको लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि आगामी टी20 विश्व कप में इस खिलाड़ी की जगह पक्की है। हालांकि ऐसे होने की अब संभावनाएं बेहद कम हैं। दरअसल आगामी आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने अपनी टीम चुनी है। उनमें से कई दिग्गजों ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में पंत को जगह नहीं दी है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में लगाया है रनों का अंबार

आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी नाम शामिल है। टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने यानि ऑरेंज कैप की रेस में ये खिलाड़ी फिलहाल तीसरे पायदान पर मौजूद है। उन्होंने कुल 9 मुकाबलों में 48.86 की औसत व 161.32 के स्ट्राइक रेट से 342 रन ठोके हैं। इसमें पंत का सर्वोच्च स्कोर 88 का रहा है। इसके अलावा उनकी विकेटकीपिंग की अगर बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने विकेट के पीछे 10 कैच लेने के अलावा तीन स्टंपिंग भी किए हैं।

ये विकेटकीपर जा सकता है वेस्टइंडीज

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने पर सवालिया निशान खड़ा है। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि उनके ऊपर किसी और विकेटकीपर बल्लेबाज को तरजीह दी जा रही है। ये और कोई नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं।

अबतक कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने संजू को वेस्टइंडीज ले जाने की मांग की है। उनके प्रदर्शन पर गौर करें तो आईपीएल 2024 में संजू ने 8 मुकाबलों में 314 रन ठोके हैं। उनकी औसत 62.80 व स्ट्राइक रेट 152.42 का रहा है। ऐसे में देखना है भारतीय सेलेक्टर्स किसे मौका देते हैं।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: अचानक हुआ टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली को ही निकाला गया बाहर