Dhruv Shorey made a big announcement before the World Cup 2023, decided to play with another team

वर्ल्ड कप 2023  : इंडिया में घरेलू क्रिकेट का सीजन शुरू होने वाला है उससे पहले कुछ खिलाड़ी अपनी घरेलू टीम को छोड़कर नई टीम के खेलने का फैसला कर रहे है। इस लिस्ट में अब तक नीतीश राणा, करुण नायर, श्रेयस गोपाल का नाम शामिल हो चुका है। अब ऐसे ही एक दिग्गज खिलाड़ी जो कभी टीम का कप्तान हुआ करता उन्होंने भी अपनी घरेलू टीम बदलने का फैसला किया है। यह खिलाड़ी आज घरेलू क्रिकेट में काफ़ी बड़ा दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है।

विदर्भ से खेलते नजर आएंगे ध्रुव शोरे

दिल्ली के पूर्व कप्तान ध्रुव शोरे ने आगामी घरेलू सीजन खेलने के लिए दिल्ली टीम का साथ छोड़कर विदर्भ से खेलने का फैसला किया है। उन्हे हाल ही में दिल्ली क्रिकेट बोर्ड ( DDCA) से एनओसी प्राप्त हो गया है जिसके बाद उन्होंने इस बात का ऐलान इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके किया है। इस पोस्ट में उन्होंने स्टेट बोर्ड के अधिकारियों और दिल्ली के खिलाड़ियों को शुक्रिया किया है।

Advertisment
Advertisment

 

पिछले सीजन शानदार था ध्रुव शोरे का प्रदर्शन

ध्रुव शोरे ने पिछले सीजन में दिल्ली टीम की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए थे। ध्रुव ने पिछले सीजन में 95 की औसत के साथ 859 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने सीजन में 3 शतक भी लगाए थे। पिछले सीजन में टॉप रन स्कोरर की लिस्ट में भी चौथे नंबर पर कायम थे।

आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई दिए है ध्रुव

भारत

Advertisment
Advertisment

ध्रुव शोरे को साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका साल 2019 में ही मिला। उन्होंने आइपीएल में केवल 2 ही मैच खेले है इन मैच में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नही किया। जिसके कारण उन्हें अगले सीजन में किसी भी आईपीएल टीम ने अपने साथ शामिल नहीं किया।

आगामी घरेलू सीजन के लिए मजबूत दिख रही है विदर्भ की टीम

टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर ने भी आगामी घरेलू सीजन में विदर्भ से खेलने का फैसला किया है। ध्रुव शोरे और करुण नायर के टीम में आ जाने से विदर्भ टीम का मिडल ऑर्डर काफी मजबूत दिखाई देता है।

ओपनर के तौर पर टीम के पास फैज़ फजल जैसा अनुभवी बल्लेबाज मौजूद ही है। वही गेंदबाज के रूप में टीम के पास उमेश यादव जैसा गेंदबाज मौजूद है जो टीम को ब्रेक थ्रू दिला सकता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि विदर्भ आगामी घरेलू सीजन में एक मजबूत टीम बन कर उतर रही है।

Also Read: इस समीकरण के साथ नेपाल और पाकिस्तान कर जाएंगे सुपर-4 के लिए क्वालीफाई, टीम इंडिया हो जाएगी बाहर