Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस समय आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं। कार्तिक बेंगलुरु की टीम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि ये विकेट के पीछे दस्तानों से बेहतरीन काम करते हैं इसके साथ ही आखिरी के ओवरों में यह आक्रामक अंदाज अपनाते हुए धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं।

बीते दिन खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक ने अपने इसी आक्रामक अंदाज को अपनाते हुए टीम को शानदार जीत दर्ज कराई है दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए सभी क्रिकेट प्रशंसक यह कह रहे हैं कि, आगामी T20 वर्ल्ड कप में यह टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

शानदार फ़ॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

बीते दिन यानी की 25 मार्च के दिन आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के दरमियान मैच खेला गया यह मैच बेंगलुरु की टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण था, क्योंकि अगर इस मैच में हर मिल जाती तो टीम अंक तालिका में बहुत नीचे हो जाती।

लेकिन इस मैच में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कुछ दूसरे ही मूड में नजर आ रहे थे और उन्होंने आते ही पंजाब के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी इस मैच में दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद का सामना करते हुए तीन चौकों और दो गगनचुंबी चाको की मदद से 28 रनों की नाबाद पारी खेली और इस पारी की बदौलत ही टीम चार विकटों से इस मैच को अपने नाम कर सकी है।

टी20 वर्ल्डकप की टीम में अपनी जगह बना सकते हैं दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जबरदस्त फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्हें देखकर सभी क्रिकेट प्रशंसक और एक्सपर्ट्स इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि, दिनेश कार्तिक आगामी T20 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। मौजूदा समय में टीम के जो अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं उनका फार्म कुछ खास नहीं है और इसी वजह से दिनेश कार्तिक के ऊपर मैनेजमेंट भरोसा जाता सकती है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को उनके आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के आधार पर भी T20 वर्ल्ड कप 2022 में मौका दिया गया था लेकिन उसे टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक बुरी तरह से असफल साबित हुए थे।

कुछ इस प्रकार है दिनेश कार्तिक का टी20 करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के टी20 करियर की तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 60 टी20 मैचों की 48 पारियों में 142.61 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट और 26.38 कि औसत से 686 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है। चूंकि दिनेश कार्तिक नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं और इसी वजह से इनके आकड़े उतने ठोस नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें – SRH के खिलाफ हार्दिक पांड्या का बड़ा फैसला प्लेइंग XI से 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, सीनियर खिलाड़ी भी शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...